Advertisement

'ये शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना...', अहमदाबाद विमान हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, राहुल गांधी का भी आया रिएक्शन

अहमदाबाद विमान हादसे पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी शोक व्यक्त किया है. देश के तीनों प्रमुखों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की बात कही है.

12 Jun, 2025
( Updated: 12 Jun, 2025
09:08 PM )
'ये शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना...', अहमदाबाद विमान हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, राहुल गांधी का भी आया रिएक्शन

गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विमान हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. अब तक 100 के करीब मौतों की पुष्टि हुई है. यह हादसा मेघानी नगर में एक रिहायशी इलाके में टेकऑफ के दौरान हुआ. इस विमान में कुल 2 पायलट, 12 क्रू मेंबर्स सहित कुल 242 यात्री मौजूद थे. विमान हादसे को लेकर देश और दुनिया के दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. सभी लोगों ने इस पर दुख जताया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी शोक व्यक्त किया है.

मेरी संवेदनाएं हादसे में प्रभावित लोगों के साथ है - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि 'अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. ये शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं हाथ से प्रभावित लोगों के साथ है. मैं यात्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं, जो प्रभावित लोगों की सहायता कर रहे हैं.'

अहमदाबाद विमान हादसे पर राष्ट्रपति ने भी जताया दुख 

अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए मृतकों के प्रदेश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने हादसे पर कहा कि 'विमान हादसे के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी हूं. यह एक हृदय विदारक आपदा है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं. इस अवर्णनीय घड़ी में पूरा देश एक साथ खड़ा है'

कांग्रेस कार्यकर्ता जमीन पर हर संभव सहायता कर रहे हैं - राहुल गांधी 

लोकसभा सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विमान हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि 'ये हादसा दिल दहला देने वाला है. यात्रियों और क्रूमेंबर्स के परिजनों की पीड़ा और चिंता की कल्पना नहीं की जा सकती. इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ में हैं. प्रशासन की तरफ से तत्काल राहत कार्य और बचाव कार्य जरूरी है. हर जीवन कीमती है, हर सेकंड की अहमियत है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि जमीन पर हर संभव प्रयास करें और पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं. 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement