'ये दो टके के आतंकवादी, मेरी बहू से बोले- मोदी को बता देना...', पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम के पिता का यह वीडियो कर देगा भावुक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि ये दो टके के आतंकवादी हमारी सरकार को खुली चुनौती देकर चले गए. इन्हें ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि इनकी सात पुश्तें याद रखें.
Follow Us:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी का शव कानपुर पहुंचा तो उनके घर चीख पुकार मच गई. हर तरफ मातम छाया हुआ था. वहां मौजूद हर आंख नम थी. मंजर ऐसा कि कठोर से कठोर दिल भी पसीज जाए. इसी बीच शुभम के पिता संजय द्विवेदी से मीडिया के लोगों ने बात की तो गुनहगारों पर उनका गुस्सा फूट पड़ा. रुंधे हुए गले से शुभम के पिता ने कहा कि- ''ये दो टके के आतंकवादी हमारी सरकार को खुली चुनौती देकर चले गए. इन्हें ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि इनकी सात पुश्तें याद रखें. मेरे बेटे को गोली मारने के बाद मेरी बहू से उन्होंने कहा कि मोदी को जाकर बता देना, इसलिए तुझे नहीं मार रहे हैं.''
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलकर कहा: "22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें कानपुर के एक व्यक्ति की मौत हो गई। शुभम द्विवेदी की दो महीने पहले ही शादी हुई थी और वहां आतंकी हमले में उनकी मौत हो गई। यह आतंकियों द्वारा किया गया बेहद कायराना हमला है और यह दर्शाता है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांसों पर है...भारत जैसे देश में इस तरह की घटना स्वीकार्य नहीं है...केंद्र सरकार की कार्रवाई आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकने वाली है...केंद्रीय गृह मंत्री ने इलाकों का निरीक्षण किया है और आतंकवाद की समस्या के समाधान के लिए आगे भी कदम उठाए जाएंगे। देश को पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा करना चाहिए।…”
शुभम के शव को मंत्री ने दिया कंधा
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और मंत्री योगेश शुक्ला ने शुभम के शव को खुद कांधा देकर एंबुलेंस से घर तक पहुंचाया. वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि शुभम की हत्या का बदला भारत जरूर लेगा.
गृह मंत्री शाह-सीएम योगी ने दिया सख्त कार्रवाई का भरोसा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिया है. मृतक शुभम के पिता ने कहा कि होम मिनिस्टर अमित शाह ने उनसे बातचीत की और भरोसा दिलाया कि दोषियों पर ऐसी कार्रवाई होगी कि दुनिया देखेगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement