दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनते ही पत्नी ने पति को छोड़ा... शादी के सबूत लेकर दर-दर भटक रहा युवक, महिला का भी बयान आया सामने, जानें पूरा मामला
यूपी के ज्योति मौर्य की तरह सरकारी नौकरी मिलने के बाद अपने पति को छोड़ने जैसा मामला हरियाणा के पलवल से सामने आया है. खबरों के मुताबिक, एक शादी-शुदा महिला की नौकरी जैसे ही दिल्ली पुलिस में लगी, उसने अपने पति को छोड़ दिया. महिला का कहना है कि आगे वह अपने पति के साथ नहीं रहेगी. पीड़ित पति दर-दर शादी के सबूत लेकर भटक रहा है.
Follow Us:
यूपी के ज्योति मौर्य की तरह ही नौकरी लगते ही अपने पति को छोड़ने जैसा मामला हरियाणा से सामने आया है, जहां एक महिला पर सरकारी नौकरी मिलते ही पति को छोड़ने का आरोप लगा है. यह पूरा मामला हरियाणा के पलवल का है. खबरों के मुताबिक, दोनों की शादी लव मैरिज हुई थी, लेकिन हाल ही में महिला दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बन गई, जिसके बाद उसने अपने पति को छोड़ दिया. अब 26 वर्षीय पीतम सिंह दर-दर भटक रहा है. पति का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी की तैयारी के लिए पैसे खर्च किए, दिन-रात मेहनत कर उन्हें पढ़ाया-लिखाया, लेकिन जैसे उनकी नौकरी लगी, उन्होंने रिश्ता खत्म कर लिया.
पति ने पत्नी पर लगाए आरोप
हरियाणा के पलवल जिले के 26 वर्षीय पीतम का आरोप है कि उन्होंने पत्नी को दिल्ली पुलिस में भर्ती के लिए टेस्ट की तैयारी कराई, लेकिन जैसे ही पत्नी की पुलिस में नौकरी लगी, वह उन्हें छोड़कर मायके चली गई. वहीं पत्नी का कहना है कि अब वह उनके साथ नहीं रहेगी. ऐसे में इस मामले को लेकर पति ने सीएम हरियाणा और राष्ट्रीय मानवाधिकार नई दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई है.
पत्नी का भी बयान सामने आया
पति पीतम सिंह के बाद अब पत्नी का भी बयान सामने आया है, दिल्ली पुलिस की 29 वर्षीय कांस्टेबल ने कहा है कि उनकी शादी धोखे से बहला-फुसलाकर की गई. उन्हें किसी बहाने मंदिर ले गए थे, पीतम ने धोखे से बहला-फुसलाकर शादी की थी. वहां पर पहले से ही उसके घरवाले मौजूद थे, जिसके चलते उसने दबाव में आकर शादी कर ली. उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. उन्होंने मुझे धमकी दी है कि अगर तलाक दोगी, तो गुजारा भत्ता देना होगा. वह बेरोजगार है.
लाइब्रेरी से शुरू हुआ प्रेम
खबरों के मुताबिक, हरियाणा के पलवल के बडौली गांव के रहने वाले पीतम सिंह ने साल 2021 में एक लाइब्रेरी शुरू की थी, जहां पर वह सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाते थे. इसी दौरान उनकी लाइब्रेरी में 29 वर्षीय यह कांस्टेबल युवती पढ़ने आई. उसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गया. उसके बाद साल 2023 में करीब 18 से 20 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली.
शादी के बाद दिल्ली चले आए
बताया जा रहा है कि शादी के बाद पति-पत्नी कुछ दिन तक युवती के घर पर ही रहे, उसके बाद रसूलपुर चौक पर एक फ्लैट में रहने लगे. इस दौरान दिल्ली पुलिस में भर्ती निकली और युवती ने भी आवेदन किया. पीड़ित पति का कहना है कि वह लाइब्रेरी को शिफ्ट कर किठवाड़ी चौक के पास ले आए थे.
पत्नी की तैयारी के लिए लाइब्रेरी बेच दी
पति पीतम सिंह का कहना है कि पत्नी की तैयारी और नौकरी के लिए उन्होंने अपनी लाइब्रेरी बेच दी. उसे पैसों की सख्त जरूरत थी. इसके अलावा अपनी जमीन का भी कुछ हिस्सा बेच दिया, क्योंकि शहर में रहने और पढ़ाई का खर्च काफी ज्यादा था. सबसे पहले पत्नी ने लिखित परीक्षा पास की और फिर फिजिकल टेस्ट. उसके बाद फरवरी 2024 में पत्नी को दिल्ली पुलिस में ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया.
पत्नी ने वेरिफिकेशन में अविवाहित दिखाया
पीतम का कहना है कि जब दिल्ली पुलिस में टेस्ट और फिजिकल पास होने के बाद वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया, तो उनकी पत्नी ने अपने आपको विवाहित न दिखाकर अविवाहित दिखाया, जिसका जानकारी उन्हें बाद में लगी. फरवरी 2025 में ट्रेनिंग पूरी कर अपने मायके लौटी, लेकिन किसी ने उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी. जब वह पत्नी को लेने राजीव नगर घर पहुंचे, तो पत्नी के माता-पाता ने सामाजिक तौर पर शादी करने का हवाला देकर बेटी को साथ भेजने से इंकार कर दिया.
घर जाने के लिए मना किया
अपनी ससुराल पहुंचे पति पीतम जब अपनी पत्नी से घर चलने के लिए बोले, तो उसने साफ इंकार कर दिया, पत्नी के घरवालों ने उससे कहा कि वह अपने लिए कोई दूसरी लड़की देखकर शादी कर ले.
'मैंने तैयारी का खर्चा खुद उठाया'
यह भी पढ़ें
महिला कांस्टेबल का कहना है कि दिल्ली पुलिस में भर्ती की तैयारी का सारा खर्चा उन्होंने खुद वहन किया है. अब उनको कोर्ट पर पूरा भरोसा है, जिसके फैसले का इंतजार है. पीतम को उसके छोटे भाई की शादी में हमने 6 लाख रुपए की सहायता की थी. उसके बाद परिवार ने सामाजिक शादी के लिए समय मांगा. जब वो ट्रेनिंग पूरी कर लौटी, तो परिवार ने पीतम से कहा था कि सामाजिक तौर पर शादी करेंगे. इसके लिए दिसंबर 2025 तक का समय मांगा था, लेकिन पीतम ने समय देने के बजाय ये आरोप लगाने शुरू कर दिए.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें