Advertisement

"पूरी कास्ट छिछोरी थी, मैं अकेला अलग था", महाभारत के भीष्म पितामह, यानी मुकेश खन्ना का बड़ा खुलासा

फेमस एक्टर मुकेश खन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने महाभारत के दिनों को याद किया. उन्होंने अपने सीरियल महाभारत के को-एक्टर्स के बारे में कुछ बातें बताईं जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

टीवी इतिहास के सबसे लोकप्रिय शोज़ में से एक ‘महाभारत’ के भीष्म पितामह आज भी दर्शकों के दिलों में ज़िंदा हैं. इस ऐतिहासिक किरदार को निभाने वाले मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

मुकेश खन्ना ने किया चौकाने वाला खुलासा 

मुकेश खन्ना ने बताया कि जब वह ‘महाभारत’ कर रहे थे, तब उनका फोकस सिर्फ और सिर्फ अपने किरदार और काम पर था. उन्होंने कहा, “मुझे उस दौरान कभी भी अफेयर्स में दिलचस्पी नहीं थी, मेरा ध्यान सिर्फ काम में लगा रहता था.”

वो पूरी टीम छिछोरे से भरी हुई थी

लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई. उन्होंने आगे कहा कि ‘महाभारत’ की कास्ट का माहौल कुछ अलग ही था. “‘महाभारत’ की पूरी कास्ट... प्लीज़ मुझे माफ़ करना, क्योंकि वो पूरी टीम छिछोरे लोगों से भरी हुई थी. उसमें अर्जुन से लेकर दुर्योधन का रोल करने वाले सभी एक्टर्स शामिल थे, लेकिन मैं उन सबमें एक अलग इंसान था.”

इस बयान से यह साफ ज़ाहिर होता है कि मुकेश खन्ना उस दौर में भी अपने प्रोफेशनलिज़्म को लेकर बेहद गंभीर थे और सेट पर होने वाली मस्ती या रोमांटिक अफेयर्स से उन्होंने हमेशा दूरी बनाए रखी. जहाँ आज के दौर में सेट पर होने वाले अफेयर्स और गॉसिप आम बात मानी जाती है, वहीं मुकेश खन्ना जैसे कलाकारों का यह रवैया एक मिसाल के तौर पर सामने आता है.

मुकेश खन्ना के बयान से खड़ा हो सकता है बड़ा विवाद!

मुकेश खन्ना का ये बयान एक नई बहस को जन्म दे सकता है. जहां एक ओर फैंस इस शो को धार्मिक श्रद्धा से जोड़ते हैं, वहीं अब इसके पीछे की हकीकत सामने आने पर कई लोगों का भ्रम टूट सकता है. हालांकि अभी तक किसी को-एक्टर ने इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई जवाब देता है या मामला यूं ही ठंडा पड़ जाएगा. इस बयान से इतना तय है कि पर्दे के पीछे की दुनिया उतनी पवित्र नहीं थी, जितनी टीवी स्क्रीन पर दिखाई देती थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →