खत्म हुआ इंतजार! इस दिन आएगी 'किसान सम्मान निधि' की 20वीं किस्त, काशी से पीएम मोदी देंगे करोड़ों किसानों को बड़ा तोहफा
पीएम मोदी का 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर आगमन होना है. इस दौरान वह सेवापुरी के बनौली स्थित जनसभा स्थल पर जनता को संबोधित करेंगे. इसके अलावा किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह करीब 10.30 बजे काशी पहुंचेंगे. वह करीब 3 घंटे तक यहां प्रवास करेंगे.
Follow Us:
देश के करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है. किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी होगी. पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किसानों को यह सौगात देंगे. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 18 जून 2024 को 17 वीं किस्त भी यहीं से जारी की गई थी. पीएम मोदी अपने इस कार्यक्रम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा वाराणसी को कई हजार करोड़ का बड़ा तोहफा देंगे.
इस दिन जारी होगी किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त
पीएम मोदी का 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर आगमन होना है. इस दौरान वह सेवापुरी के बनौली स्थित जनसभा स्थल पर जनता को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह करीब 10.30 बजे काशी पहुंचेंगे. वह करीब 3 घंटे तक यहां प्रवास करेंगे.
योजना के अंतर्गत 20,500 करोड़ रुपए की धनराशि की सौगात देंगे
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त DBT के जरिए करोड़ों किसानों के खाते में कुल 20,500 करोड़ रुपए की धनराशि जारी करेंगे. इसके तहत प्रत्येक किसानों के खाते में 2,000 रुपए सीधा बैंक खाते में आएंगे.
किन किसानों को मिलेगा इस योजना का लाभ?
बता दें कि जिनके पास भी खेती की जमीन है. अगर वह इनकम टैक्स नहीं भरते हैं, तो वह इस योजना के लिए पात्र हैं. वहीं सरकारी नौकरी, संस्थागत जमीन रखने वाले किसान इस योजना के योग्य नहीं हैं.
पीएम मोदी की कार्यक्रम से पहले तैयारियां हुए तेज
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां काफी तेज चल रही हैं. इस कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने सभा पंडाल का निरीक्षण किया और बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए बचाव की पूरी व्यवस्था की समीक्षा की.
दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण वितरित करेंगे
पीएम मोदी अपने काशी दौरे पर 3 घंटे तक रहेंगे. इस दौरान मंच से किसान सम्मान निधि के अलावा दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण भी वितरित करेंगे. इनमें एलिम्को की ओर से दिव्यागंजन के लिए 216 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 400 हियरिंग डिवाइस, 500 ह्वील चेयर लाभार्थियों का दिया जाएगा.
दिव्यांगजनों के आने के लिए अलग से सड़क बनाई जाए
यह भी पढ़ें
सीएम योगी ने वाराणसी के जिलाधिकारी स्वतंत्र कुमार से कहा कि जनसभा में जो भी दिव्यांगजन आ रहे हैं, उनके लिए अलग से सड़क बनाई जाए. ताकि उन्हें सभा स्थल पर पहुंचने के लिए किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. अगर ज्यादा बारिश होती है, तो इस दशा में वैकल्पिक मार्गों और सुरक्षा पर विशेष सावधानी बरती जाए. जिस जगह पर जनसभा होगी, वहां पर पेयजल की उचित व्यवस्था हो. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान यह भी कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. पीएम मोदी कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. इसको लेकर सीएम योगी ने उन स्थलों का भी निरीक्षण किया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें