Advertisement

एयरपोर्ट पर विमान खराब... रास्ते भर भयंकर बारिश, फिर डेढ़ घंटे की सड़क दूरी तय कर पीड़ितों के पास पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक बन गया मणिपुर दौरा

मणिपुर दौरे पर गए पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर जब इंफाल एयरपोर्ट पर खराब हुआ, तो उसके बाद वह सड़क के रास्ते चूड़ाचांदपुर पहुंचे. यह सड़क यात्रा करीब डेढ़ घंटे की रही. इसको लेकर पीएम मोदी ने खुद कहा कि उन्हें लोगों से मिलना है और बात करनी है. इसमें मौसम बाधा नहीं बन सकता है. ऐसे में पीएम मोदी ने अपने इस दृढ़ निश्चय से लोगों का दिल जीत लिया.

2023 से चल रहे जातीय हिंसा के करीब 2 साल पीएम मोदी शनिवार को मणिपुर पहुंचे. उनके इस दौरे को लेकर मणिपुरवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, पीएम मोदी का विमान जैसे ही इंफाल एयरपोर्ट पहुंचा. उस दौरान उनके दृढ़निश्चय की एक बड़ी झलक देखने को मिली, जब मौसम ज्यादा खराब होने की वजह से चूड़ाचांदपुर के लिए हेलीकॉप्टर की उड़ान रद्द करनी पड़ी. इसके बाद पीएम मोदी ने तय किया कि वह सड़क के रास्ते चूड़ाचांदपुर जाएंगे. उनके इस कदम की जमकर तारीफ हो रही है.  

हेलिकॉप्टर हुआ खराब तो गाड़ी के रास्ते पहुंचे पीएम मोदी 

शनिवार को मणिपुर दौरे पर गए पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर जब इंफाल एयरपोर्ट पर खराब हुआ, तो उसके बाद वह सड़क के रास्ते चूड़ाचांदपुर पहुंचे. यह सड़क यात्रा करीब डेढ़ घंटे की है. इसको लेकर पीएम मोदी ने खुद कहा कि उन्हें लोगों से मिलना है और बात करनी है. इसमें मौसम बाधा नहीं बन सकता है. 

मणिपुर दौरे से पहले शनिवार को राज्य में भारी बारिश 

बता दें कि पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से पहले शनिवार को राज्य में भारी बारिश हुई. इस दौरान इंफाल के कांगला किले के कुछ हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया, वहीं चूड़ाचांदपुर कस्बे में भी भारी बारिश हुई. 

अपने तय कार्यक्रम पर पहुंचे पीएम मोदी

हालांकि, पीएम मोदी तय कार्यक्रम के मुताबिक लोगों से मिलने पहुंचे. इसके अलावा चूड़ाचांदपुर के पीस ग्राउंड में आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों से मुलाकात की.

केंद्र सरकार ने शांति की अपील की

बता दें कि मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद राज्य की अपनी पहली यात्रा के दौरान कुकी बहुल चूड़ाचांदपुर जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शांति के लिए केंद्र सरकार के निरंतर प्रयासों से दोनों युद्धरत पक्षों के बीच बातचीत हुई. 

साहस और वीरता की भूमि है मणिपुर - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जनसभा संबोधन में मणिपुर को लेकर कहा कि 'मणिपुर साहस और वीरता की भूमि है. इंफाल से सड़क मार्ग के जरिए चूड़ाचांदपुर जाते समय उन्हें मिले प्यार को वह कभी नहीं भूल सकते. मैंने विस्थापित लोगों से बात की और मैं कह सकता हूं कि मणिपुर एक नए सवेरे की ओर देख रहा है. लोगों ने शांति का मार्ग चुना है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां हिंसा हुई. आज मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि भारत सरकार आपके साथ है और मैं आपके साथ हूं.'

'विकास के लिए शांति सर्वोपरि है' 

पीएम मोदी ने हिंसाग्रस्त जिले के लोगों से कहा कि 'मैं सभी समूहों और संगठनों से शांति का मार्ग चुनने की अपील करता हूं. केंद्र सरकार इसे प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य में रेलवे और सड़क संपर्क परियोजनाओं के लिए बजट आवंटन में वृद्धि की है.' मोदी ने कहा कि 2014 से मैंने मणिपुर में संपर्क सुधारने पर विशेष जोर दिया है. 

मणिपुर जातीय हिंसा में अब तक 260 लोग मारे गए   

इस जातीय हिंसा में अब तक 260 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. यह हिंसा मई 2023 में शुरू हुई थी. इसमें हजारों परिवार बेघर हो चुके हैं. पीएम मोदी के दौरे से पहले चूड़ाचांदपुर के पीस ग्राउंड और इंफाल के कांगला किले में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की घोषणा की गई. इसके अलावा राज्य की राजधानी इंफाल में कई बड़े और छोटे होर्डिंग लगाए गए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement