सामने आई दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों की लिस्ट, भारत ने अमेरिका-ब्रिटेन को पछाड़ा, पहले नंबर पर ये देश
2025 के न्यूमबेओ सेफ्टी इंडेक्स के अनुसार, दुनिया के टॉप 5 सुरक्षित देशों में तीन अरब देशों ने कब्जा किया है. यूरोपीय देश अंडोरा को इस साल दुनिया का सबसे सुरक्षित देश घोषित किया गया है. वहीं इस लिस्ट में भारत ने अमेरिका-ब्रिटेन को पछाड़ दिया है.

Follow Us:
यूरोपीय देश अंडोरा को इस साल दुनिया का सबसे सुरक्षित देश घोषित किया गया है. यह छोटा देश फ्रांस और स्पेन के बीच, पाइरेनीज पर्वतमाला में बसा हुआ है.
ये हैं दुनिया के सबसे सुरक्षित देश
दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों की सूची के लिस्ट में शीर्ष पांच जगहों पर तीन अरब देशों ने कब्जा किया है. साथ ही, भारत को अमेरिका और ब्रिटेन से बेहतर सुरक्षा स्थिति वाला देश माना गया है.
इस सूचकांक में कुल 147 देशों को शामिल किया गया है. सर्वाधिक सुरक्षित देशों की टॉप-5 सूची इस प्रकार है.
अंडोरा - सुरक्षा स्कोर 84.7
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) - 84.5
कतर - 84.2
ताइवान - 82.9
ओमान - 81.7
बता दें कि भारत इस सूची में 55.7 के स्कोर के साथ 66वें स्थान पर है, जो इसे अमेरिका (89वां, 50.8) और ब्रिटेन (87वां, 51.7) से एक बेहतर स्थिति पर रखता है.
पड़ोसी देशों के स्कोर की बात करें तो चीन इस सूची में 76.0 के स्कोर के साथ 15वें स्थान पर है और सबसे सुरक्षित देशों में शामिल है.
श्रीलंका - 59वें स्थान पर (स्कोर: 57.9)
पाकिस्तान - 65वें स्थान पर (स्कोर: 56.3)
बांग्लादेश - 126वें स्थान पर (स्कोर: 38.4)
ये हैं दुनिया के सबसे असुरक्षित देश
इस सूची में वेनजुएला को सबसे असुरक्षित देश का खिताब मिला है, जहां सुरक्षा स्कोर सिर्फ 19.3 है. इसके अलावा अन्य रैंकिंग हैं.
146 - पापुआ न्यू गिनी (19.7 सुरक्षा स्कोर),\
145 - हैती (21.1 सुरक्षा स्कोर),
144 - अफगानिस्तान (24.9 सुरक्षा स्कोर)
143 - दक्षिण अफ़्रीका (25.3 सुरक्षा स्कोर)
142 - होंडुरास (28.0 सुरक्षा स्कोर)
141 - त्रिनिदाद और टोबैगो (29.1 सुरक्षा स्कोर),
140 - सीरिया (31.9 सुरक्षा स्कोर),
139 - जमैका (32.6 सुरक्षा स्कोर),
138 - पेरू (32.9 सुरक्षा स्कोर).
बता दें कि न्यूमबेओ सेफ्टी इंडेक्स का आंकलन यूजर-जनित डेटा से तैयार होता है, जो सरकारी आंकड़ों से भिन्न हो सकते हैं. इसमें शामिल मुख्य संकेतक हैं- क्राइम रेट, नागरिकों द्वारा सरकारी सुरक्षा पर भरोसा, पुलिसिंग चैलेंज, व्यक्तिगत सुरक्षा का अनुभव. इन सब कारकों को मिलाकर हर देश को औसत सुरक्षा स्कोर दिया जाता है.
यह भी पढ़ें
यह रिपोर्ट बताती है कि केवल आर्थिक या सामरिक ताकत नहीं, बल्कि नागरिक सुरक्षा और सामुदायिक विश्वास भी किसी देश की असली ताकत होते हैं. वहीं, वेनजुएला, अफगानिस्तान और सीरिया जैसे देशों की सुरक्षा संकटग्रस्त स्थिति इस इंडेक्स में साफ झलकती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें