WhatsApp में आया फोन जैसा डायलर, अब सीधे नंबर डालकर कॉल करें
WhatsApp अब सिर्फ चैटिंग करने का जरिया नहीं रह गया है. वीडियो कॉलिंग, वॉयस कॉलिंग, शेड्यूलिंग और डायलर जैसे फीचर्स के साथ यह अब एक स्मार्ट कम्युनिकेशन टूल बन गया है. Unified Call Hub इस दिशा में एक और मजबूत कदम है.
Follow Us:
WhatsApp हमेशा अपने यूजर्स के लिए कुछ नया और आसान लाने की कोशिश करता है. अब जो नया फीचर आया है, उसका नाम है, Unified Call Hub. यह फीचर खासतौर पर WhatsApp कॉलिंग को पहले से ज्यादा स्मार्ट और व्यवस्थित बनाने के लिए लाया गया है.
iPhone यूजर्स के लिए शुरू हुआ नया फीचर
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया फीचर फिलहाल iPhone (iOS) यूजर्स के लिए जारी किया गया है. अगर आपके पास WhatsApp का iOS 25.27.73 वर्जन है, तो आपको यह नया कॉल हब दिखाई देगा. हालांकि App Store पर अब भी 25.27.72 वर्जन दिख रहा है, लेकिन अंदर से नया अपडेट रोलआउट किया जा चुका है.
क्या है Unified Call Hub?
यह एक नया सेक्शन है जो अब WhatsApp के कॉल टैब में मिलेगा. पहले जहां केवल कॉल लिस्ट दिखाई देती थी, अब वहां अलग-अलग कॉलिंग फीचर्स एक साथ जोड़ दिए गए हैं. इसका मकसद है, कॉल करना और भी आसान और स्मार्ट बनाना.
कॉल हिस्ट्री
अब आप WhatsApp में अपनी हाल की गई सभी कॉल्स की लिस्ट एक ही जगह देख सकते हैं. चाहे ऑडियो कॉल हो या वीडियो कॉल सब कुछ साफ-साफ दिखेगा. इससे आपको बार-बार ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
कॉल शेड्यूल करने की सुविधा
अब WhatsApp पर आप कोई कॉल पहले से शेड्यूल कर सकते हैं. यानी अगर आपको किसी को कल सुबह कॉल करनी है, तो आप टाइम सेट कर सकते हैं और WhatsApp आपको उस समय रिमाइंड कर देगा. यह फीचर काम और मीटिंग के लिए बहुत उपयोगी है.
नया Dialer
WhatsApp ने अब एक नया डायलर (Dial Pad) भी जोड़ दिया है, ठीक वैसे ही जैसे हमारे फोन में होता है. अब अगर आपके पास किसी का नंबर है और वह WhatsApp पर है, तो आप सीधे नंबर डायल कर WhatsApp कॉल कर सकते हैं, चैट खोलने की जरूरत नहीं.
फेवरेट टैब
अगर आप कुछ लोगों को अक्सर WhatsApp कॉल करते हैं, तो अब आप उन्हें "Favorites" टैब में जोड़ सकते हैं. इससे आप 1 क्लिक में उनकी प्रोफाइल तक पहुंच सकते हैं और बिना समय गंवाए कॉल कर सकते हैं. यह फीचर खासतौर पर परिवार, दोस्तों और ऑफिस कॉल्स के लिए बहुत फायदेमंद है.
यह फीचर क्यों खास है?
Unified Call Hub से अब WhatsApp कॉलिंग पहले से कहीं ज्यादा प्रोफेशनल और ऑर्गनाइज्ड हो गई है. खासकर iPhone यूजर्स के लिए यह फीचर काफी काम का है। आने वाले समय में Android यूजर्स के लिए भी इसे रोलआउट किया जा सकता है.
WhatsApp ने फिर दिखाया कि वो सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं
यह भी पढ़ें
WhatsApp अब सिर्फ चैटिंग करने का जरिया नहीं रह गया है. वीडियो कॉलिंग, वॉयस कॉलिंग, शेड्यूलिंग और डायलर जैसे फीचर्स के साथ यह अब एक स्मार्ट कम्युनिकेशन टूल बन गया है. Unified Call Hub इस दिशा में एक और मजबूत कदम है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें