Advertisement

महिला वनडे विश्व कप 2025 विजेता क्रांति गौड़ के पिता को 14 साल बाद मध्य प्रदेश पुलिस में बहाली

मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा दिया गया आश्वासन सोमवार को फलीभूत हुआ और क्रांति गौड़ के पिता को सम्मान सहित उनकी नौकरी लौटा दी गई.

Author
06 Jan 2026
( Updated: 06 Jan 2026
01:01 PM )
महिला वनडे विश्व कप 2025 विजेता क्रांति गौड़ के पिता को 14 साल बाद मध्य प्रदेश पुलिस में बहाली
Image Credits_IANS

महिला वनडे विश्व कप 2025 जीतने वाली भारतीय टीम की सदस्य क्रांति गौड़ के पिता मुन्ना सिंह को लगभग 14 साल बाद मध्य प्रदेश पुलिस में आधिकारिक तौर पर फिर से बहाल कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूरा किया वादा

मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग के अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को बहाली का आदेश जारी किया. मुख्यमंत्री ने पिछले साल विश्व कप जीत के बाद क्रांति गौड़ से उनके पिता की फिर से पुलिस सेवा में बहाली कराने का आश्वासन दिया था. 

क्रांति गौड़ के पिता को 14 साल बाद मिली सरकारी नौकरी

विश्वास सारंग ने कहा, "इस फैसले से न केवल गौड़ के परिवार को आर्थिक और सामाजिक मदद मिली है, बल्कि क्रांति का यह सपना भी पूरा हुआ है कि उनके पिता पुलिस की वर्दी में सम्मान के साथ सेवानिवृत्त हों."

क्रांति गौड़ के पिता मध्यप्रदेश पुलिस में कांस्टेबल थे. 2012 में चुनाव ड्यूटी के दौरान लापरवाही का आरोप लगने के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था. उनकी नौकरी छूटने के बाद परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था. छतरपुर जिले के घुवारा गांव में पली-बढ़ी क्रांति गौड़ अक्सर परिवार की मुश्किलों के बारे में खुलकर बात करती थीं, और उन दिनों को याद करती थीं जब उन्हें एक टाइम का खाना भी नहीं मिल पाता था.

क्रांति गौड़ के पिता को नौकरी से निकाले जाने का मामला उस समय चर्चा में आया था जब वह विश्व कप में ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिली थीं. मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने पिता को नौकरी में फिर से बहाल किए जाने की चर्चा की थी. मुख्यमंत्री ने उसी समय इसकी सहमति दे दी थी.

क्रांति गौड़ के पिता को सम्मान सहित मिली उनकी नौकरी 

मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा दिया गया आश्वासन सोमवार को फलीभूत हुआ और क्रांति गौड़ के पिता को सम्मान सहित उनकी नौकरी लौटा दी गई.

यह भी पढ़ें

क्रांति गौड़ ने वनडे विश्व कप 2025 में आठ मैचों में नौ विकेट लिए थे और टीम को चैंपियन बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. महिला प्रीमियर लीग में क्रांति यूपी वॉरियर्ज के लिए खेलेंगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें