Advertisement

'पशुओं का खून बहाना किसी लिहाज से ठीक नहीं', बकरीद से पहले IAS नियाज खान का पोस्ट वायरल, कहा- जीवों की रक्षा जरूरी

बकरीद से पहले विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर MP के IAS नियाज खान ने खास अपील की है. उन्होंने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान कह कि पेड़-पौधों और जीव जंतुओं का धरती पर उतना ही अधिकार है, जितना मनुष्यों का है. यह धरती केवल मनुष्यों के लिए नहीं है, जीव-जंतु सबका इस पर अधिकार है. इन सब की रक्षा होनी चाहिए. जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया में स्पष्ट है. मौसम में बार-बार परिवर्तन हो रहा है.'

06 Jun, 2025
( Updated: 11 Jun, 2025
04:29 AM )
'पशुओं का खून बहाना किसी लिहाज से ठीक नहीं', बकरीद से पहले IAS नियाज खान का पोस्ट वायरल, कहा- जीवों की रक्षा जरूरी

बकरीद से पहले मध्य-प्रदेश के एक ऐसे IAS अफसर की ऐसी पोस्ट वायरल हो रही है, जिसकी हर तरफ से तारीफ हो रही है. बता दें कि मध्य-प्रदेश के IAS अफ़सर नियाज खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए देश के एक खास अपील की है. उन्होंने पशुओं के खून बहाने को अनुचित ठहराया है. इसके अलावा उन्होंने जीव-जंतुओं की रक्षा करने को कहा है.

पशुओं का खून बहाना सही नहीं

विश्व पर्यावरण दिवस पर भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान IAS नियाज खान ने कहा कि 'पेड़-पौधों और जीव जंतुओं का धरती पर उतना ही अधिकार है, जितना मनुष्यों का है. यह धरती केवल मनुष्यों के लिए नहीं है, जीव- जंतु सब पर इनका अधिकार है. इन सब की रक्षा होनी चाहिए. जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया में स्पष्ट है. मौसम में बार-बार परिवर्तन हो रहा है. तापमान तेजी से बढ़ रहा है. दुनिया भौतिकवाद में जुड़ी हुई है. जलवायु के प्रति ज्यादा चिंतित नहीं है. इस गंभीर मुद्दे को कौन सुलझाएगा. धरती को बचाना हर एक धरतीवासी का कर्तव्य है.' जानकारी के लिए बता दें कि IAS नियाज अंग्रेजी में 11 उपन्यास लिख चुके हैं, वह पर्यावरण प्रेमी के नाम से जाने जाते हैं. उनकी कई पोस्ट में जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंता दिखाई दे रही है.  

पर्यावरण और जीवों को लेकर चिंता व्यक्त की थी IAS नियाज खान ने

हाल ही में बीते मार्च महीने के दौरान IAS नियाज खान ने लिखा था कि ' पूरी दुनिया में भौतिकवाद पर्यावरण की हत्या कर रहा है. सभी जंगल पेड़ पौधों उखाड़े जा रहे हैं. धरती पर कंक्रीट और सीमेंट का जाल बिछाया जा रहा है. जिसकी कीमत मानव ने चुकाना शुरू कर दिया है. चारों तरफ नजर उठा कर देखो यह धरती अन्याय पर निर्धारित है. न्याय शब्द एक सिर्फ छलावा है. शक्तिशाली जो कुछ भी करें सब माफ़ है. 

बकरीद से पहले सोशल मीडिया पर छोड़ी बहस

बकरीद के 24 घंटे पहले नियाज खान की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर एक अलग बहस छोड़ दी है. कुछ लोगों के इस विचार का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसका खास विरोध कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

एमपी वक्फ बोर्ड ने बकरीद से पहले जारी की एडवाइजरी 

जानकारी के लिए बता दें कि एमपी वक्फ बोर्ड ने बकरीद पर कुर्बानी को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में सात बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इनमें साफ-सफाई, सरकारी नियमों का पालन और कुर्बानी की वीडियो न डालनेकी अपील की है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें