Advertisement

कोलकाता के होटल का गार्ड निकला गद्दार... PAK के लिए कर रहा था जासूसी, NIA ने किया गिरफ्तार

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के कोने-कोने में चल रही NIA की कार्रवाई में एक और देशद्रोही पकड़ा गया है. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक सुरक्षा गार्ड को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इस मामले में पूछताछ जारी है.

01 Jun, 2025
( Updated: 04 Jun, 2025
11:24 PM )
कोलकाता के होटल का गार्ड निकला गद्दार... PAK के लिए कर रहा था जासूसी, NIA ने किया गिरफ्तार

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के अलग-अलग कोने से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे गद्दारों को पकड़ा जा रहा है. अब तक कई कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच NIA ने कोलकाता के एक होटल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया है. बता दें कि शनिवार को देश के 15 स्थानों पर NIA द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया, जहां कोलकाता के तलाशी के दौरान एनआईए ने कोलकाता के तपसिया से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया. जो पेशे से होटल में सुरक्षा गार्ड है. वहीं गिरफ्तार शख्स का नाम अभी सामने नहीं आया है, NIA द्वारा पूछताछ जारी है.

देश के कई हिस्सों में तलाशी अभियान जारी

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में CRPF जवान मोतीराम जाट को पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसके आधार पर मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय एजेंसियां देश के विभिन्न हिस्सों में तलाशी अभियान चला रही हैं.इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के कोलकाता के पार्क सर्कस, मोमिनपुर और इकबालपुर और डायमंड हार्बर रोड पर एक टूर और ट्रैवल शॉप की तलाशी ली. इस दौरान मिली जानकारी के मुताबिक, पार्क सर्कस से एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया. 

गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस के बारे में क्या जानकारी मिली?

होटल के एक कर्मचारी ने बताया कि 'वह एक महीने से इस होटल में सुरक्षा गार्ड का काम करता था.' कर्मचारी ने यह भी कहा कि 'हम ठेके पर काम करते हैं. हमारा काम समय- समय पर बदलता रहता है. उसका घर यहीं आसपास होगा. वह करीब एक महीने और नौ दिन से काम कर रहा था. वह सुरक्षा विभाग में काम करता था. वह बहुत कम समय के लिए यहां काम कर पाया. 

गिरफ्तार CRPF जवान ने खोले कई बड़े राज

NIA की पूछताछ में कई बड़ी जानकारी सामने आई है, सूत्रों के अनुसार, कुछ साल पहले गिरफ्तार हुए सीआरपीएफ जवान मोती राम से एक महिला की मुलाकात हुई थी. जिसने खुद को चंडीगढ़ का पत्रकार बताया था. लेकिन धीरे-धीरे मोती उसके करीब आ गई. उसने प्यार और दोस्ती के चक्कर में देश की सुरक्षा से जुड़ी कई गुप्त सूचनाएं महिला को सौंपी. उसके बाद एक युवक ने महिला से दोस्ती की और जब जांच हुई, तो पता चला कि वह युवक ISI का एजेंट था. फिलहाल महिला की तलाश जारी है. 

जासूसी करने पर 3500 रुपए का मासिक वेतन मिलता था

जांच एजेंसी में यह भी पता चला है कि CRPF जवान ने ISI को को कई संवेदनशील सूचनाएं सौंपी हैं. इनमें सेना की गतिविधियों का विवरण, भारतीय खुफिया एजेंसियों की विभिन्न रिपोर्टें और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान शामिल हैं. इन सभी के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी 3,500 रुपए का मासिक वेतन देती थी. इसके अलावा कोई स्पेशल जानकारी के लिए 12, 000 का बोनस दिया जाता था.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई गद्दार हुए गिरफ्तार 

बता दें कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली कि देश में बैठकर कुछ लोग पड़ोसी मुल्क के लिए जासूसी कर रहे हैं. जिसके आधार पर खुफिया जानकारी के अनुसार, सबसे पहले यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया. जिससे पूछताछ में कई बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है. इस गिरफ्तारी के अलावा विभिन्न हिस्सों से कई लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
शाहनवाज हुसैन ने बताया क्या है देवेंद्र फडणवीस का प्लान, एक एक का अक्ल ठिकाने लगाई जाएगी?
Advertisement
Advertisement