Advertisement

Sambit Patra: मीडिया को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने लगाई केजरीवाल की क्लास, कहा - 'जनता केजरीवाल को तवे पर बैठाएगी'

Sambit Patra: दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में लगाए गए महंगे साजो-सामान को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूरे बंगले में ऐशो-आराम के ऐसे साजो सामान हैं कि जिससे शहंशाह आलम और जहांपनाह तक भी महरूम रहे होंगे।

Google

Sambit Patra: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में लगाए गए महंगे साजो-सामान को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूरे बंगले में ऐशो-आराम के ऐसे साजो सामान हैं कि जिससे शहंशाह आलम और जहांपनाह तक भी महरूम रहे होंगे।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....

मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने लगायी केजरीवाल की क्लास (Sambit Patra)

 भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने वर्ष 2013 के अरविंद केजरीवाल के एफिडेविट की कॉपी को दिखाते हुए कहा कि वर्ष 2013 में 7 जून को केजरीवाल ने एक शपथ ली थी कि, "मैं लाल बत्ती की गाड़ी नहीं लूंगा, मैं अपने लिए सुरक्षा नहीं लूंगा, मैं बंगला नहीं लूंगा । " लेकिन बंगला तक नहीं लेने की बात करने वाले केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के आवास पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए। उन्होंने टोटो टॉयलेट, फ्रिज, पर्दे और अन्य साजो-सामान की कीमत बताते हुए कहा कि कल पीडब्ल्यूडी ने शीश महल ( दिल्ली सीएम आवास) की इंवेट्री को जारी किया है। पूरे बंगले में ऐशो-आराम के ऐसे साजो सामान लगाए गए हैं, जिससे शहंशाह आलम और जहांपनाह तक महरूम रहे होंगे।

संबित पात्रा ने केजरीवाल के सामान की कीमतों के बारे में बताया (Sambit Patra)

 केजरीवाल के शीश महल में जो पर्दें लगे हैं, उसमें बॉडी सेंसर, रिमोट कंट्रोल और मोटर ट्रैक लगे हैं। सेंसर से सुसज्जित टोटो स्मार्ट टॉयलेट सीटों में स्वचालित ओपन-क्लोज सीट, प्रीमियम बॉडी मसाज कुर्सी, तापमान कंट्रोल सिस्टम जैसी भव्य सुविधाएं लगी हुई हैं। उन्होंने वहां लगे तमाम साजो-सामान की कीमत बताते हुए यह भी कहा कि इन सभी विलासितापूर्ण वस्तुओं की कीमत करोड़ों रुपये में हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल आज राजा हैंं, तो रिमोट कंट्रोल से पानी का तापमान तक कंट्रोल कर रहे हैं, लेकिन जब जनता वोट डालेगी, तो तापमान का रिमोट कंट्रोल उसके हाथ में होगा और यह गारंटी है कि जनता केजरीवाल को तवे पर बैठाएगी और वह इतना गर्म होगा कि केजरीवाल बैठ नहीं पाएंगे।

सपा नेता रामगोपाल यादव के सीजेआई को लेकर दिए गए विवादित बयान के बारे में बोले संब‍ित पात्रा (Sambit Patra)

पात्रा ने आरोप लगाया कि खबर आ रही है कि आप (केजरीवाल) कमोड लेकर चले गए हैं, उन्हें यह टोटो टॉयलेट सीट वापस करना चाहिए। जनता उसे देखना चाहती है। जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना पर आप नेता के बयान की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर तू-तू, मैं-मैं नहीं होनी चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस घटना को घिनौना कृत्य बता चुके हैं। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। सपा नेता रामगोपाल यादव के सीजेआई को लेकर दिए गए विवादित बयान की निंदा करते हुए संब‍ित पात्रा ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेताओं को गणपति पूजा से लेकर ईश्वर की आराधना तक पसंद नहीं है। सनातन में मान्यता है कि 'मैं' बड़ा नहीं हूं, हमसे भी बड़ा कोई है। अगर किसी को लगता है कि सनातन में कोई गड़बड़ी है, तो भगवान उनको भी सद्बुद्धि दें। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन में गठबंधन कहां है। इंडी गठबंधन का मतलब- दरार ही दरार है, जिसमें रफू नहीं लग रहा है। वे हर बार हार के लिए बहाने तलाशते हैं। इससे पहले संगठन पर्व से जुड़े सक्रिय सदस्यता एवं संगठनात्मक चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में चल रही बैठक के बारे में जानकारी देते हुए संबित पात्रा ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा के संगठन महापर्व की बैठक चल रही है।

भाजपा के संगठन महापर्व की चल रही है बैठक  (Sambit Patra)

 पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में आज संगठन चुनाव, संगठन का महापर्व, सदस्यता अभियान, सक्रिय सदस्यता अभियान सहित इससे जुड़े सभी विषयों पर चर्चा होगी। बैठक में जेपी नड्डा के संबोधन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव एक प्रक्रिया से होता है। यह भाजपा में ही संभव है कि कार्यकर्ता बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बन सकता है। जेपी नड्डा ने बैठक में कहा कि जिस स्पीड, स्केल, और स्किल के साथ मोदी सरकार कार्यरत है, भाजपा संगठन भी उसी के अनुरूप काम कर रहा है। पार्टी के संगठन पर्व का मुख्य उद्देश्य समाज के आख‍िरी शख्‍स की भलाई है। उन्होंने सदस्यता अभियान को ऐतिहासिक कामयाबी मिलने का दावा करते हुए कहा कि पार्टी के सदस्य बने लोगों में से 61 प्रतिशत युवा हैं, जो 35 वर्ष से कम आयु के हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →