यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटा RSS, 'मिशन 2027' के लिए पश्चिमी क्षेत्र के 10 जिलों में किए बड़े बदलाव, देखिए पूरी लिस्ट
बीजेपी और संघ ने यूपी 'मिशन 2027' के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में संघ ने पश्चिमी यूपी क्षेत्र में पदाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है. जिसके तहत संघ प्रचारकों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. आगामी चुनाव को देखते हुए यह बदलाव काफी अहम माना जा रहा है.
Follow Us:
यूपी की बीजेपी सरकार 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है. जिसको ध्यान में रखते हुए पार्टी की मुख्य सहयोगी संगठन आरएसएस ने प्रदेश के 10 जिलों में बड़े कई रणनीतिक बदलाव किए हैं. संघ द्वारा इस चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है. इसमें संघ और बीजेपी का एक ही मकसद 2027 के चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाना है. पश्चिमी यूपी का क्षेत्र बीजेपी के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि यहां दर्जन भर से ज्यादा जिले मुस्लिम और जाट बाहुल्य हैं. ऐसे में यह फैसला काफी बड़ा माना जा रहा है.
'मिशन 2027' में अभी से जुटा संघ
बीजेपी और संघ ने अभी से ही 'मिशन 2027' के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में संघ ने पश्चिमी यूपी क्षेत्र में पदाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है. जिसके तहत संघ प्रचारकों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. आगामी चुनाव को देखते हुए यह बदलाव काफी अहम माना जा रहा है. इस बदलाव का मकसद बीजेपी को मजबूत करना और ज्यादा से ज्यादा वोटरों को पार्टी से जोड़ना है. बता दें कि पश्चिमी यूपी में अधिकतर जिले जाट और मुस्लिम बहुल हैं, जहां दोनों ही वर्ग राष्ट्रीय लोकदल के साथ खड़े नजर आते हैं. आरएलडी का इस क्षेत्र में खासा प्रभाव है. वही पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी अभी एनडीए का हिस्सा हैं, लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने खुद को मजबूत बनाने के लिए अभी से ही पैठ बनानी शुरू कर दी है.
पश्चिमी क्षेत्र के इन जिलों में संघ ने किया बड़ा बदलाव
यूपी के 'मिशन 2027' के लिए आरएसएस ने पश्चिमी क्षेत्र में संघ के प्रचारकों में बड़े बदलाव किए हैं. जिसके तहत रवि प्रकाश को विभाग प्रचारक शाहजहांपुर, कृष्णा को विभाग प्रचारक बरेली, कुलदीप को विभाग प्रचारक एटा, गोविंद को विभाग प्रचारक हरिगढ़, पारस को विभाग प्रचारक मथुरा, अतुल को विभाग प्रचारक गाजियाबाद, आशुतोष को विभाग प्रचारक सहारनपुर, रोहित को विभाग प्रचारक आगरा, सुधांशु को विभाग प्रचारक बदायूं, अखिलेश को विभाग प्रचारक चंदननगर, चिरंजीवी को विभाग प्रचारक नोएडा, राकेश को विभाग प्रचारक हरिद्वार, देशराज को सह विभाग प्रचारक बुलंदशहर, ललित शंकर को सह विभाग प्रचारक हरिद्वार और नमन को सह विभाग प्रचारक मेरठ बनाया गया है.
बीजेपी और संघ के विचारों को लोगों तक पहुंचाएंगे
यह भी पढ़ें
आरएसएस पदाधिकारियों और प्रचारकों को लेकर जो भी बदलाव किए गए हैं. उससे यह माना जा रहा है कि पश्चिमी यूपी में भी संघ और पार्टी की पकड़ मजबूत होगी, वहीं दोनों का एक और मकसद है कि इसके तहत तमाम वर्गों के बीच अपने विचारों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए. वहीं संघ से भी इन जिलों के लोगों को जोड़ने की बड़ी तैयारी है. हालांकि, संघ द्वारा इस तरह के अभियान देश भर में समय-समय चलाए जाते हैं, लेकिन यह बदलाव और अभियान 2027 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें