3 साल का प्यार और 24 घंटे भी नहीं टिकी शादी… आखिर ऐसा क्या हुआ कि फेरों के अगले दिन ही अलग हुआ कपल?
पुणे का नवविवाहित जोड़ा देशभर में चर्चा का विषय बन गया. कपल ने शादी के अगले दिन ही तलाक का फैसला ले लिया. इसकी वजह हिंसा, दहेज या अफेयर नहीं बल्कि एक नौकरी बन गई.
Follow Us:
आज कल शादियां टूटना कोई बड़ी बात नहीं रह गई हैं और तलाक की वजह भी ऐसी होती हैं कि सिर फोड़ लें, लेकिन क्या कोई शादी 24 घंटे के अंदर टूट सकती है? महाराष्ट्र के पुणे से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां कपल के बीच शादी के 24 घंटे के भीतर ही तलाक हो गया. हैरान कर देने वाली बात ये है कि कपल ने लव मैरिज की थी.
पुणे (Pune) का ये नवविवाहित जोड़ा देशभर में चर्चा का विषय बन गया. जब पति-पत्नी ने शादी के अगले दिन ही तलाक का फैसला ले लिया. इस अलगाव की वजह पति की नौकरी को बताया जा रहा है. मतभेद इतने गंभीर हो गए कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया और तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी. दोनों ने आपसी सहमति से शादी खत्म करने का फैसला ले लिया.
शादी के बाद हुआ पति की नौकरी पर बड़ा खुलासा
इस केस में शादी खत्म होने की वजह कोई हिंसा, दहेज या अफेयर नहीं था. बल्कि नौकरी थी जिस पर खुलासा होने के बाद पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई. इस मामले में महिला की वकील एडवोकेट रानी सोनावणे ने बताया, शादी के अगले ही दिन से ही कपल अलग रहने लगा था. जबकि दोनों एक दूसरे को तीन साल से जानते थे. दोनों ने लव मैरिज की थी. शादी के बाद पति ने पत्नी को अपनी नौकरी के बारे में बताया कि वह जहाज (मर्चेंट नेवी) पर काम करता है. उसे ड्यूटी के लिए कभी भी जाना पड़ सकता है, 6-6 महीने तक घर से दूर रहना पड़ता है.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
महिला का आरोप है कि पार्टनर ने पहले कभी अपनी नौकरी के बारे में डिटेल से नहीं बताया था. वह केवल यह जानती थी कि पार्टनर इंजीनियर है, लेकिन वह जहाज पर ऑपरेशनल ड्यूटी करता है इससे अंजान थी. जबकि वह खुद डॉक्टर है. महिला का कहना है, ये बड़ी बात उसे पहले पता होनी चाहिए थी. वह पति की लंबे नौकरी टूर को लेकर तैयार नहीं थी. इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया और अलग होने का फैसला कर लिया. दोनों ने कानूनी रूप से तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी है. हालांकि कोर्ट में 18 महीने की प्रक्रिया के बाद ही तलाक पर फाइनल मुहर लगाई जाएगी. इस शादी के टूटने की वजह वादाखिलाफी मानी गई. बहरहाल ये मामला सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन गया. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि अगर लड़के ने सच में नौकरी का सच छुपाया था तो उसे शादी बचाने के लिए नौकरी छोड़ देनी चाहिए थी.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया बना विलेन! चमक-धमक फुल, फिर भी मंडप तक आते-आते टूट रहीं शादियां, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें