Advertisement

दिल्ली में पॉल्यूशन को लेकर तैयारी शुरू ,ड्रोन से निगरानी, धूल विरोधी अभियान: Gopal Rai

दिल्ली में थमेगा प्रदूषण का कहर, ड्रोन से निगरानी, धूल विरोधी अभियान, 21 प्वाइंट का होगा विंटर एक्शन प्लान : गोपाल राय

Created By: NMF News
25 Sep, 2024
( Updated: 25 Sep, 2024
11:40 PM )
दिल्ली में पॉल्यूशन को लेकर तैयारी शुरू ,ड्रोन से निगरानी, धूल विरोधी अभियान: Gopal Rai
नई दिल्ली, 25 सितंबर । सर्दियों के मौसम में Delhi के लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए बुधवार को दिल्ली सरकार ने 'विंटर एक्शन प्लान' साझा किया। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय में बताया कि सरकार ने आज से ही प्रदूषण के खिलाफ जंग छेड़ दी है। ‘मिल कर चलें, प्रदूषण से लड़ें’ थीम पर विंटर एक्शन प्लान काम करेगा।

गोपाल राय ने कहा, ''दिल्ली में हमने देखा है कि सर्दियों के समय में बाहरी राज्यों की वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ता है। हमें प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग की जरुरत होती है। सभी मिलकर प्रदूषण के खिलाफ लड़ेंगे, तभी प्रदूषण को कम किया जा सकता है।

गोपाल राय ने कहा, ''दिल्ली सरकार के प्रयासों की वजह से ही आज दिल्ली में प्रदूषण कम हो रहा है। साल 2016 में प्रदूषित दिन की संख्या 243 थी। 2023 में यह संख्या घटकर 159 हुई। करीब 35 फीसदी प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ मिलकर पौधरोपण कार्यक्रम किए। ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने का काम किया। जिसका परिणाम यह है कि 34 फीसदी से अधिक प्रदूषण को कम करने में सफल हुए हैं। साल 2013 में 20 फीसदी ग्रीन बेल्ट था, जो कि साल 2022 तक 23.06 प्रतिशत हो गया है। पिछले चार साल में 2 करोड़ पौधे लगाए गए।''

गोपाल राय ने कहा, ''दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है। जो भी एजेंसी, निजी निर्माण एजेंसी, कंपनी, सरकारी कर्मचारी प्रदूषण को नियंत्रित करने में सबसे अच्छा काम करेगी, उसे प्रोत्साहित करने के लिए 'हरित रत्न पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा। खराब प्रदर्शन करने वालों को दंडित भी किया जाएगा।''

गोपाल राय ने कहा, ''21 प्वाइंट के विंटर एक्शन प्लान के तहत हम प्रदूषण के खिलाफ काम करेंगे। दिल्ली में पहली बार हॉट स्पॉट की ड्रोन से निगरानी करने का फैसला लिया गया है। इससे रियल टाइम में प्रदूषण की वजह का पता लगाया जा सकेगा। प्रदूषण की वजहों को रोकने के लिए 6 सदस्यीय एसटीएफ का गठन किया जाएगा। धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 7 अक्टूबर से 'धूल विरोधी अभियान' शुरू होगा। सभी एजेंसियों, निजी और सरकारी कार्यालयों के पास 7 अक्टूबर तक का समय है, अगर वे तब तक मापदंडों को पूरा नहीं करती हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू होगी।''

उन्होंने बताया, ''प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 500 मीटर से अधिक सभी निर्माण स्थलों को पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा। 85 रोड स्वीपिंग मशीनें लगाई जाएंगी। पानी छिड़काव के लिए 500 मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। 200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन चलाई जाएंगी। नवंबर-दिसंबर में पानी का छिड़काव 3 गुना बढ़ाया जाएगा।''

Source: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें