अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, मुजफ्फरनगर में 1 लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर
बता दें कि आरोपी मेहताब जनपद शामली का रहने वाला था. पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ बुढाना कोतवाली क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि पुलिस और बदमाश दोनों की तरफ से करीब 15 से 20 राउंड गोलीबारी हुई.
Follow Us:
यूपी में 1 लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है. खबरों के मुताबिक, यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार शाम को आरोपी मेहताब, जो शामली जिले का रहने वाला था. उसे पुलिस ने मार गिराया है. आरोपी के खिलाफ कुल 18 मुकदमें दर्ज थे. उसके पास से बाइक, रिवाल्वर और पिस्टल भी बरामद हुई है. वहीं एक लूट की घटना में लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद की गई है.
यूपी में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर
बता दें कि आरोपी मेहताब जनपद शामली का रहने वाला था. पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ बुढाना कोतवाली क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि पुलिस और बदमाश दोनों की तरफ से करीब 15 से 20 राउंड गोलीबारी हुई. इस दौरान डकैत मेहताब उर्फ गलकटा को गोली लगी, जबकि परासोली चौकी इंचार्ज ललित कसाना और कांस्टेबल अलीम बदमाश की गोली से घायल हो गए. तीनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मेहताब को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है.
घटना पर एसएसपी का बयान
इस मुठभेड़ को लेकर मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मेहताब एक लाख रुपए का इनामी अपराधी था. उसकी उम्र 32 वर्ष थी. उस पर कुल 18 मुकदमे दर्ज थे. वह बुढ़ाना में 14 सितंबर को हुई लूट का मुख्य आरोपी था. इस लूट में उसने कई किलो चांदी और तोले भर सोना लूटा था. जिस पर पहले से ही निगरानी रखी जा रही थी.एसएसपी ने यह भी बताया कि बदमाश की गोली दो पुलिसकर्मियों की बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी लगी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया, हालांकि, दोनों हल्के रूप से जख्मी हैं.
संभल में हुई मुठभेड़
मुजफ्फरनगर के अलावा संभल जिले में भी पुलिस की बाइक सवार लुटेरों से मुठभेड़ हुई, जिसमें लुटेरा तसब्बुर पुलिस की गोली से घायल हो गया. इसमें एक हेड कांस्टेबल भी लुटेरों की गोली से घायल हो गए. वहीं पुलिस को गिरफ्तार लुटेरे के कब्जे से बाइक, तमंचा और लूटे गए सोने के कुंडल बरामद हुए हैं. बता दें कि यह मुठभेड़ बहजोई कोतवाली के करीमपुर पुलिया पर हुई. वहीं लुटेरों के साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, फिलहाल पुलिस उनकी खोजबीन में लग गई है.
सहारनपुर में भी पुलिस और बदमाश में मुठभेड़
यह भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में कल का दिन सिर्फ मुठभेड़ के लिए रहा. इसमें संभल, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में कई अलग-अलग जगहों पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में कई बदमाश घायल भी हुए, वहीं एक लाख का इनामी बदमाश मुजफ्फरनगर में मारा गया. सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश नदीम उर्फ छोटा गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना थाना फतेहपुर क्षेत्र की है, जहां शुक्रवार शाम पुलिस छुटमलपुर हाइवे कट के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. पीछा करने पर उनकी बाइक फिसलकर गिर गई. उसके बाद भी बदमाशों ने पुलिस पर दोबारा फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान हिस्ट्रीशीटर नदीम को गोली लगी और उसे दबोच लिया गया. उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. फरार बदमाश की तलाश में पुलिस लगातार खोजबीन कर रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें