PM मोदी की त्रिनिदाद एंड टोबैगो यात्रा: PM कमला ने भाषण में पढ़ी उनकी कविता...सोहारी के पत्तों पर परोसा गया खाना
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए आयोजित रात्रिभोज में सोहारी के पत्ते पर देसी तरीके से खाना परोसा गया. इसकी तस्वीर पीएम मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर की. सोहारी शब्द भोजपुरी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है 'देवताओं के लिए भोजन'. त्रिनिदाद और टोबैगो में सोहारी के पत्ते पर खाना खाने की परंपरा धार्मिक समारोहों, शादियों, सामुदायिक भोज और दिवाली जैसे त्योहारों में आज भी ज़िंदा है. सोहारी का पत्ता त्रिनिदाद और टोबैगो में बसे भारतीय समुदाय के लोगों के लिए सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय दौरे के लिए त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे जहाँ उनका शानदार तरीके से स्वागत किया गया. यह पीएम मोदी की यात्रा का दूसरा चरण है जिसमें उन्होंने त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से मुलाकात की. इस ख़ास मुलाकात के दौरान पीएम कमला ने पीएम मोदी की किताब 'आंख आ धन्य छे' में प्रकाशित एक कविता का भी जिक्र किया.
कविता के ज़रिए भारत और कैरेबिया के बीच रिश्ते को रेखांकित किया
पीएम कमला ने इस कविता के माध्यम से भारत और कैरेबिया के बीच स्थायी रिश्ते और पीएम मोदी के भारतीय प्रवासियों के साथ गहरे भावनात्मक संबंधों को रेखांकित किया.
क्या है कविता का मतलब?
‘आंख आ धन्य छे’ में गुजराती भाषा में कविता लिखी है जिसका मतलब इस प्रकार है:
"मेरे मन की गहराइयों में, मैं अतीत में बहुत दूर जाता हूं.
हर पल एक याद बनकर खुलता है, मेरी स्मृतियां आसानी से लौट आती हैं.
हर चेहरा आसानी से पहचाना जाता है, कुछ भी छिपा नहीं रहता, क्योंकि सत्य साफ दिखाई देता है.
हमारे उन साथियों के लिए, जिनके साथ हमने कष्ट सहे.
वे कभी भुलाए नहीं जाते, एक साथ सहे उन कष्टों को अंत में वे ही यात्रा बन जाते हैं."
पीएम मोदी की जमकर की तारीफ
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की और उनके दौरे को गहरा सम्मान और साझा इतिहास का क्षण बताया. उन्होंने कहा, "हमें एक ऐसे व्यक्ति की उपस्थिति का सौभाग्य प्राप्त है जो हमारे लिए बहुत प्रिय है. यह दौरा सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है. मुझे विश्व के सबसे सम्मानित और दूरदर्शी नेताओं में से एक, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने का विशेष सौभाग्य प्राप्त है."
उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री, आप एक परिवर्तनकारी शक्ति हैं जिन्होंने भारत के शासन को बेहतर बनाया और अपने देश को एक प्रमुख वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया. आपके दूरदर्शी और भविष्यवादी पहलों ने भारतीय अर्थव्यवस्था को आधुनिक बनाया, एक अरब से अधिक नागरिकों को सशक्त किया, और सबसे बढ़कर, आपने विश्व भर के भारतीयों के दिलों में गर्व की भावना जगाई."
कोविड-19 वैक्सीन का भी किया ज़िक्र
प्रधानमंत्री कमला ने कोविड-19 महामारी के दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व और भारत की वैश्विक वैक्सीन मैत्री पहल को भी रेखांकित करते हुए भारत का धन्यवाद किया.
यह प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का त्रिनिदाद एंड टोबैगो का पहला दौरा है और 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का इस कैरिबियाई देश का पहला द्विपक्षीय दौरा है. पीएम मोदी की यह यात्रा त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर हो रही है.
सोहारी के पत्ते पर परोसा गया खाना
इसी दौरान प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए आयोजित रात्रिभोज में सोहारी के पत्ते पर देसी तरीके से खाना परोसा गया. इसकी तस्वीर पीएम मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर की. सोहारी शब्द भोजपुरी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है 'देवताओं के लिए भोजन'. त्रिनिदाद और टोबैगो में सोहारी के पत्ते पर खाना खाने की परंपरा धार्मिक समारोहों, शादियों, सामुदायिक भोज और दिवाली जैसे त्योहारों में आज भी ज़िंदा है. सोहारी का पत्ता त्रिनिदाद और टोबैगो में बसे भारतीय समुदाय के लोगों के लिए सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है.
The dinner hosted by Prime Minister Kamla Persad-Bissessar had food served on a Sohari leaf, which is of great cultural significance to the people of Trinidad & Tobago, especially those with Indian roots. Here, food is often served on this leaf during festivals and other special… pic.twitter.com/KX74HL44qi
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
At the dinner in Port of Spain, met Mr. Rana Mohip, who had sung ‘Vaishnava Jana To’ when we marked the 150th Jayanti of Mahatma Gandhi a few years ago. His passion towards Indian music and culture is appreciable. https://t.co/urbfBqKARJ pic.twitter.com/achEXirWP9
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
At the dinner hosted by Prime Minister Kamla Persad-Bissessar, I presented a replica of the Ram Mandir in Ayodhya and holy water from the Saryu river as well as from the Mahakumbh held in Prayagraj. They symbolise the deep cultural and spiritual bonds between India and Trinidad &… pic.twitter.com/ec48ABwWdB
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025