Advertisement

पीएम मोदी ने कई सरकारी कार्यक्रमों को किया पुनर्निर्धारित, सिंह के निधन पर 7 दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की

Manmohan Singh Passes Away: प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और भारत के 14वें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात नई दिल्ली स्थित एम्स में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

Author
28 Dec 2024
( Updated: 09 Dec 2025
12:40 AM )
पीएम मोदी ने कई सरकारी कार्यक्रमों को किया पुनर्निर्धारित, सिंह के निधन पर 7 दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की
Google

Manmohan Singh Passes Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को दिल्ली के रोहिणी में होने वाली परिवर्तन यात्रा को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में घोषित सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक के मद्देनजर पुनर्निर्धारित किया गया है। प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और भारत के 14वें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात नई दिल्ली स्थित एम्स में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

सिंघ के निधन के लिए कई सरकारी कार्यक्रमों को पुनर्निर्धारित किया गया है

सिंह के निधन पर सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है, जो 1 जनवरी 2025 तक रहेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए कई सरकारी कार्यक्रमों को पुनर्निर्धारित किया गया है। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की रोहिणी रैली के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत करने की योजना बनाई थी, जिसे अब 5 जनवरी 2025 के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। भाजपा सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री द्वारा रैली के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं किए जाने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, 3 जनवरी को एक और बड़ी रैली निर्धारित है। योजना के तहत, पीएम मोदी 29 दिसंबर को रिठाला में एक नई मेट्रो लाइन की आधारशिला रखने और रोहिणी के जापानी पार्क में एक सभा को संबोधित करने वाले थे।

यह भी पढ़ें

शिलान्यास समारोह की नई तारीखों की पुष्टि होना अभी बाकी है

हालांकि, शिलान्यास समारोह की नई तारीखों की पुष्टि होना अभी बाकी है। भारत के चुनाव आयोग ने अभी तक 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं की है, हालांकि अगले साल फरवरी में चुनाव होने की संभावना है, क्योंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। आम आदमी पार्टी 2015 और 2020 में अपनी निर्णायक जीत के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है। पार्टी ने 2015 में 67 और 2020 में 63 सीटें जीती थीं और दिल्ली विधानसभा में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी थी। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें