Advertisement

जयपुर हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपए की मदद की घोषणा, जानें कैसे हुई घटना

पीएम मोदी के PMO 'X' अकाउंट से सांत्वना संदेश जारी करते हुए कहा गया कि 'राजस्थान में हुए हादसे में हुई जान-माल की हानि से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. इसके अलावा घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.'

जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहामंडी क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 13 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि 18 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस घटना ने देशवासियों को हिलाकर रख दिया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा ने हादसे पर दुख प्रकट किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाने की घोषणा की है.

जयपुर हादसे पर पीएम मोदी ने की मदद की घोषणा 

पीएम मोदी के PMO 'X' अकाउंट से सांत्वना संदेश जारी करते हुए कहा गया कि 'राजस्थान में हुए हादसे में हुई जान-माल की हानि से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. इसके अलावा घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.'

सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख 

सीएम भजनलाल शर्मा ने भी जयपुर हादसे पर दुख प्रकट किया. उन्होंने घायलों के उचित इलाज के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर सीएम भजनलाल ने पोस्ट करते हुए लिखा कि 'जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहामंडी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है. संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परमधाम में स्थान दें व शोकाकुल परिवारजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी जताया शोक 

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने 'X' पर लिखा कि 'विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के लोहा मंडी रोड पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जनहानि का दुःखद समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. जिला प्रशासन से संवाद कर घायलों के सर्वोत्तम उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. असीम दुःख की इस घड़ी में मैं शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र पूर्ण स्वस्थता प्रदान करें.'

डंपर का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा 13 की मौत 

जानकारी के मुताबिक, जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे के पीछे की वजह डंपर के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. कई लोग अपनी गाड़ियों में फंसे रह गए, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस और बचाव दल को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी. यह हादसा इतना भयावह था कि कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. तेज रफ्तार डंपर कुल 10 गाड़ियों को टक्कर मारते हुए पलट गया. हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जबकि 18 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

पुलिस और बचाव दल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया 

स्थानीय निवासी और आसपास के लोग तुरंत पुलिस और बचाव दल के साथ घायलों को निकालने में जुट गए. पीड़ितों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर और कांवटिया अस्पताल ले जाया गया. SMS अस्पताल प्रबंधन ने दुर्घटनास्थल से बड़ी संख्या में आ रहे घायलों की देखभाल के लिए ट्रॉमा टीमों, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को अलर्ट पर रखते हुए इमरजेंसी प्रोटोकॉल एक्टिव कर दिया है. व्यस्त राजमार्ग पर भीड़भाड़ कम करने के लिए यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया गया. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →