महिला का अजीबो-गरीब जुगाड़ वायरल, कच्छे को बना डाला सब्जी रखने का थैला!
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि ऐसा जुगाड़ किसी ने पहले शायद ही देखा हो.
Follow Us:
भारत में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है. यहां हर कोई अपने तरीके से ऐसा अनोखा उपाय कर देता है कि देखकर लोग भी हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को खूब हंसने पर मजबूर कर दिया.
कच्छे को सिलकर बनाया थैला
दरअसल, वायरल वीडियो एक मार्केट का है, जहां एक महिला सब्जी खरीदने पहुंची. सब्जी वाला जब खीरे का वजन करके महिला के थैले में डालता है, तो देखकर लोग चौंक जाते हैं. दरअसल, महिला ने अपना थैला किसी कपड़े से नहीं, बल्कि एक कच्छे को सिलकर तैयार किया है. इतना ही नहीं, उसे बैग की तरह टांगने के लिए पट्टी भी लगाई गई है.
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि ऐसा जुगाड़ किसी ने पहले शायद ही देखा हो.
कहां का है वीडियो?
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर pro_admin9 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं. हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं है. कई लोग तो यह भी कह रहे हैं कि महिला ने शायद सिर्फ कंटेंट बनाने के लिए यह अजीब बैग इस्तेमाल किया होगा.
यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं
यह भी पढ़ें
वीडियो देखने के बाद लोग जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा – “आंटी कह रही हैं कि हमने गरीबी देखी है.” वहीं कुछ लोग इसे भारतीय जुगाड़ की असली पहचान बता रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें