पीएम मोदी ने राहुल गांधी को डोकलाम की याद दिलाते हुए जमकर बोला हमला, कहा - चुपके-चुपके किससे ब्रीफिंग ले रहे थे...
'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम आतंकी हमले पर संसद सत्र के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'डोकलाम के दौरान कांग्रेस के एक नेता चुपके-चुपके किससे ब्रीफिंग ले रहे थे.' इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी एक दिन पहले ही राहुल गांधी पर इसी मुद्दे पर हमला बोला था.
Follow Us:
पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का ऐसा हाल है कि उन्हें मुद्दे भी पाकिस्तान से उधार लेने पड़ते हैं. जब वह लोग रोते हैं, तो यह भी रोने लगते हैं. अगर जनता ने 2014 में इनको मौका नहीं दिया होता, तो सियाचिन भी हमारा होता. संसद सत्र के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी को कई मुद्दों पर घेरा. इसके अलावा पीएम मोदी ने राहुल को डोकलाम की याद दिलाते हुए कहा कि चुपके-चुपके आखिर किससे ब्रीफिंग ले रहे थे.
'कांग्रेस को मुद्दे भी पाकिस्तान से उधार लेने पड़ते हैं'
संसद सत्र के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कांग्रेस को अब मुद्दे भी पाकिस्तान से उधार लेने पड़ते हैं. जब भी पाकिस्तान वाले रोते हैं, तो यह भी रोने लगते हैं. कांग्रेस के जो लोग हमें डिप्लोमैसी का पाठ पढ़ा रहे हैं, उन सभी को बताना चाहता हूं कि 26/11 के हमले के बाद भी उनका पाकिस्तान प्रेम नहीं रुका. देश पर हुए सबसे बड़े हमले के कुछ ही हफ्ते के अंदर पाकिस्तान सरकार से बातचीत शुरू हो गई थी.'
'डोकलाम के दौरान कांग्रेस के एक नेता किससे ब्रीफिंग ले रहे थे'
राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'डोकलाम के दौरान कांग्रेस के एक नेता चुपके-चुपके किससे ब्रीफिंग ले रहे थे.' इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी एक दिन पहले ही राहुल गांधी पर इसी मुद्दे पर हमला बोला था.
क्या है डोकलाम मामला?
आपको बता दें कि 16 जून 2017 को भारत और चीन की सेना में तनाव शुरू हुआ था. उसके अगले महीने 8 जुलाई को राहुल गांधी ने चीनी राजदूत लू झाओहुई से मुलाकात की थी. हालांकि, पहले तो कांग्रेस पार्टी ने इस मुलाकात से किनारा कर लिया था, लेकिन उसके बाद कांग्रेस ने खुद ही स्वीकार किया कि राहुल गांधी ने लू से शिष्टाचार मुलाकात की थी. उस दौरान राहुल का भी बयान सामने आया था और उन्होंने बताया था कि उनकी मुलाकात भूटान के राजदूत से हुई थी. राहुल ने यह भी कहा था कि गंभीर मुद्दों पर जानकारी लेना उनका हक है. वहीं राहुल गांधी और चीनी राजदूत की मुलाकात की फोटो को चीनी दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर भी डाली थी. हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद इसे डिलीट कर दिया गया था.
'पाकिस्तान के खिलाफ हुई सर्जिकल स्ट्राइक के भी सबूत मांगे गए'
पीएम मोदी ने आगे यह भी कहा कि 'देश में हुए कई आतंकी घटनाओं के बाद जब भी भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की गई है, तब-तब कांग्रेस ने सबूत मांगे हैं. इससे पहला सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भी सबूत मांगा गया था और अब 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भी कुछ इसी तरह की बात करते हुए नजर आ रहे हैं.'
'कांग्रेस के एक नेता ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को तमाशा तक कहा था'
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि 'कांग्रेस के एक नेता ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को 'तमाशा' तक कह दिया था. कांग्रेस के शासनकाल में सेना को सोच-समझकर दुर्बल कर दिया गया. देश की सेना के लिए हथियारों का निर्माण तक बंद कर दिया गया था. यहां तक कि सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे सभी सामानों और हथियारों के लिए विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अभी स्थितियां काफी ज्यादा बदल रही हैं. अब हर एक हथियार और बाकी अन्य उपकरण देश में ही तैयार किए जा रहे हैं.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें