पाकिस्तान का बेशर्मी भरा कबूलनामा, उप-प्रधानमंत्री डार ने माना UNSC से TRF का नाम हटवाया

पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में इस बात को बेशर्मी के साथ कुबूल किया है कि उन्होंने ही UNSC के प्रस्ताव से पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन TRF यानी रेजिस्टेंस फ्रंट का नाम हटवाया था.

Author
30 Apr 2025
( Updated: 08 Dec 2025
08:46 PM )
पाकिस्तान का बेशर्मी भरा कबूलनामा,  उप-प्रधानमंत्री डार ने माना UNSC से TRF का नाम हटवाया

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. भारत का पाकिस्‍तान को आर्थिक रूप से तबाह करने का प्‍लान भी रेडी है. पाकिस्तान को भारत की तरफ से हमले का डर सता रहा है. इसी बीच पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में इस बात को बेशर्मी के साथ कुबूल किया है कि उन्होंने ही UNSC के प्रस्ताव से पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन TRF यानी रेजिस्टेंस फ्रंट का नाम हटवाया था.


आतंकियों के बचाव में पाकिस्तान 

संसद में बोलते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि UNSC की ओर से पहलगाम हमले से जुड़ा एक निंदा प्रस्ताव आया था और उसमें सिर्फ पहलगाम का जिक्र था, जम्मू कश्मीर नहीं लिखा था. इस पर पाकिस्तान की ओर से आपत्ति जताई गई. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में TRF को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. इसके बाद उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह प्रस्ताव मंजूर नहीं था और हमने बदलाव किए बगैर प्रस्ताव पर साइन करने से इनकार कर दिया.


डार ने प्रस्ताव में करवाया बदलाव 

इशाक डार ने कहा कि हमने UN में अपने स्थाई प्रतिनिधि के कहा कि आप इस प्रस्ताव का विरोध करें और पहलगाम के साथ जम्मू कश्मीर का नाम लिखवाएं, साथ ही टीआरएफ का नाम इस प्रस्ताव से हटवाएं. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने यह भी दावा किया कि इसके बाद कई देशों से उनके पास फोन आए कि आप प्रस्ताव को क्यों बदलवा रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान अड़ा रहा और प्रस्ताव को बदलवाया.


पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि अगर TRF इस हमले में शामिल है तो उसके क्या सबूत हैं. बगैर सबूत को संगठन का नाम प्रस्ताव में नहीं आना चाहिए था. इशाक डार ने यहां तक दावा किया TRF ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. मंत्री अपने बयान में आतंकी संगठन को बचाने की पूरी कोशिश करते दिखे. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से कोई प्रस्ताव जारी होने पर सदस्य देशों की सहमति जरूरी होती है और इस नियम का इस्तेमाल पाकिस्तान ने आतंकियों को बचाने के लिए किया है. 

TRF, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ एक आतंकी संगठन है, जिसने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि भारत ने इस हमले के लिए TRF को जिम्मेदार नहीं ठहराया बल्कि खुद उसने ही हमले की जिम्मेदारी ली है. बावजूद इसके पाकिस्तान ने UNSC की ओर से भेजे गए प्रस्ताव से इस आतंकी संगठन का नाम हटवाया है. पाकिस्तान फिलहाल UNSC के 10 अस्थाई सदस्यों में शामिल है, जो 2-2 साल के लिए चुने जाते है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें