एक मुसलमान ने दूसरे मुसलमान को धमकाया, गर्दन पकड़ी और फिर जो हुआ
एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है , जो मस्जिद का वीडियो है , इस वीडियो में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग एक मुस्लिम की ही पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे है , बात कुछ ऐसी है की एक मुस्लिम लड़का जो कहीं बाहर से आया हुआ था , और मस्जिद में जा रहा था , लेकिन कुछ लोगों की नज़र उस लड़के पर पड़ गई तो किसी ने यह देखा और गौर करा की कुछ तो अलग है , कुछ लोग उस लड़के के पास गए और उससे पूछने लगे कौन है तू कहां से आया है और तेरा फ्लाइट नंबर क्या है और तू किसे मानता है , ये सुन लड़का कहने लगा मैं क्यों बताऊँ , तो गुस्साएं लोगों का शक सही निकला और उन्होंने उस लड़के को वहां से भगा दिया पहले तो मारने की कोशिश की लेकिन फिर उसे खूब धमकाया और भगा दिया
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement