Advertisement

Chhath 2025: छठ से पहले नोएडा में निर्माण की रफ्तार तेज, हर सेक्टर में बनेंगे घाट

Noida Special Ghat: नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि इस बार छठ पूजा पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हर घाट पर साफ-सफाई, सुरक्षा और रोशनी की पूरी व्यवस्था की जा रही है.

Author
24 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:12 PM )
Chhath 2025: छठ से पहले नोएडा में निर्माण की रफ्तार तेज, हर सेक्टर में बनेंगे घाट
Image Source: Social Media

Chhath Pooja 2025: छठ पूजा के मौके पर नोएडा में श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है. प्राधिकरण ने शहर के अलग-अलग इलाकों में 18 जगहों पर अस्थाई छठ घाट बनाने का निर्णय लिया है. इन घाटों पर श्रद्धालु सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित कर पूजा कर सकेंगे. प्राधिकरण ने बताया कि इन घाटों का निर्माण कार्य बुधवार से शुरू हो गया है और छठ पूजा से पहले सभी घाट पूरी तरह तैयार कर दिए जाएंगे. इन जगहों पर पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि भक्तों को पूजा के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो..

घाटों पर जोर-शोर से चल रहा निर्माण कार्य

नोएडा प्राधिकरण के उपमहाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल ने बताया कि हर घाट तक पहुंचने के लिए सड़कों की मरम्मत और सफाई की जा रही है. साथ ही बिजली की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी ताकि सुबह और शाम के समय अर्घ्य के दौरान पर्याप्त रोशनी रहे.
घाटों पर अस्थाई तालाब बनाए जा रहे हैं, जिनमें पानी भरकर पहले से जांच की जाएगी, ताकि पूजा के दिन कोई परेशानी न हो. प्राधिकरण ने यह भी सुनिश्चित किया है कि छठ से पहले सभी घाटों पर पानी की पर्याप्त मात्रा और स्वच्छ वातावरण बना रहे.

सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर खास ध्यान

छठ पूजा के दौरान शहर में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं. इसे देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था के लिए विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं. इसके अलावा, यातायात नियंत्रण और पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय किया जा रहा है. प्राधिकरण ने सभी कार्यों की जिम्मेदारी संबंधित वर्क सर्किलों को सौंप दी है, ताकि समय पर सभी तैयारियां पूरी हो सकें और छठ पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो.

यहां बन रहे हैं 18 अस्थाई छठ घाट

नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में जो अस्थाई छठ घाट बनाए जा रहे हैं, उनकी सूची इस प्रकार है:- 

स्टेट बैंक के पीछे, सेक्टर-2 पार्क
सेक्टर-21A, नोएडा स्टेडियम रामलीला मैदान
सेक्टर-43, भूखंड संख्या GH-1 के पास
सेक्टर-45, व्यावसायिक भूखंड (NRI के पास)
सेक्टर-47, C ब्लॉक
सेक्टर-49, बरौला
सेक्टर-51, होशियारपुर, D ब्लॉक पार्क के पास
सेक्टर-56, G ब्लॉक पार्क
सेक्टर-62, रामलीला मैदान के पास
सेक्टर-63, A ब्लॉक
सेक्टर-105, व्यावसायिक भूखंड-2, पेट्रोल पंप के पास
सेक्टर-110, कम्युनिटी सेंटर के सामने
सेक्टर-116, मास्टर ग्रीन बेल्ट के सामने
सेक्टर-120, मास्टर ग्रीन बेल्ट में
सेक्टर-122, कम्युनिटी सेंटर के सामने
सेक्टर-129, विद्युत उपकेंद्र के पास
सेक्टर-135, 45 मीटर चौड़ी सड़क किनारे व्यावसायिक भूखंड
सेक्टर-71, व्यावसायिक भूखंड के निकट पेट्रोल पंप

भक्तों के लिए साफ-सुथरे और सुरक्षित घाट

यह भी पढ़ें

नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि इस बार छठ पूजा पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हर घाट पर साफ-सफाई, सुरक्षा और रोशनी की पूरी व्यवस्था की जा रही है. घाटों पर कचरा उठाने और पानी की सफाई के लिए भी विशेष टीमें तैनात रहेंगी. प्राधिकरण का यह कदम न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए है, बल्कि यह शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित तरीके से त्योहार मनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल भी है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें