'दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को कार्रवाई से नहीं रोका...', पाकिस्तान से संघर्ष विराम पर ट्रंप के दावों पर पीएम मोदी ने खोली पोल
लोकसभा सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के संघर्ष विराम के दावों की पोल खोलते हुए आगे बताया कि 'अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मुझे 3-4 बार फोन किया, लेकिन मैं उस फोन कॉल को उठा नहीं पाया, क्योंकि उस वक्त मैं मीटिंग में था. उसके बाद जब बातचीत हुई, तो उन्होंने बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है',
1753800543.jpg)
Follow Us:
पीएम मोदी ने लोकसभा सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को किसी भी तरह की कार्रवाई से नहीं रोका. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के संघर्ष विराम के दावों को खारिज करते हुए कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का भी करारा जवाब दिया. पीएम मोदी ने आगे कहा कि पूरी दुनिया ने इस ऑपरेशन में भारत को अपना समर्थन जताया, लेकिन कांग्रेस पार्टी देश के वीरों के साथ खड़ी नजर नहीं आई.
'अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने 3-4 बार मुझे फोन किया'
लोकसभा सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के संघर्ष विराम के दावों की पोल खोलते हुए आगे बताया कि 'अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मुझे 3-4 बार फोन किया, लेकिन मैं उस फोन कॉल को उठा नहीं पाया, क्योंकि उस वक्त मैं मीटिंग में था. उसके बाद जब बातचीत हुई, तो उन्होंने बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है, तो मैंने कहा कि पाक का ये इरादा है, तो बहुत महंगा पड़ेगा. भारत इसका तगड़ा जवाब देगा. पाकिस्तान के DGMO ने फोन कर गुहार लगाई थी. उसने कहा कि बस करो बहुत मारा है. कुछ ही दिनों के अंदर पाकिस्तान घुटनों पर आने के लिए मजबूर हो गया.'
'पाकिस्तान का एयरबेस अभी भी ICU में है'
भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि 'भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी एयरबेस अभी भी आईसीयू में हैं. 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंडों की नींदें अभी भी उड़ी हुई है. दुनिया के किसी भी देश ने भारत को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने से नहीं रोका है.'
'193 देशों में से सिर्फ 3 देश ने पाकिस्तान को समर्थन दिया'
यह भी पढ़ें
लोकसभा में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 'संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों में से सिर्फ 3 देश ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में थे. क्वाड, ब्रिक्स, फ्रांस, रूस, जर्मनी समेत तमाम देशों की तरफ से भारत को समर्थन मिला. भारतीय सेना की तीनों आर्मी ने संयुक्त प्रयास से पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए. पहले आतंकियों के मास्टरमाइंड निश्चिंत रहते थे. अब स्थिति बदल गई है. अब हमले के बाद उनको नींद नहीं आती है. उनको पता है कि भारत आएगा और मारकर जाएगा. ये न्यू नॉर्मल भारत ने सेट कर दिया है.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें