'मेरे कान तमिलनाडु में लगे रहते हैं...', स्टालिन सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- 2026 में यहां और बंगाल में NDA सरकार होगी
तमिलनाडु के मदुरै दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश की डीएमके सरकार पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2026 में यहां भाजपा-एआईएडीएमके गठबंधन की एनडीए सरकार बनेगी.

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस दौरान मदुरै दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने DMK पर करारा हमला बोला है. उन्होंने राज्य में भाजपा-एआईडीएमके की सरकार बनाने का वादा किया है. इसके अलावा उन्होंने पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की सरकार बनाने की बात कही. जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल यानी 2026 में दोनों ही राज्यों में चुनाव होने हैं.
'तमिलनाडु में बनेगी भाजपा सरकार'
तमिलनाडु के मदुरै दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के डीएमके सरकार पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने कहा कि '2026 में यहां भाजपा-एआईएडीएमके गठबंधन की एनडीए सरकार बनेगी. मैं दिल्ली में रहता हूं, लेकिन मेरे कान तमिलनाडु पर रहते हैं. एमके स्टालिन कहते हैं कि अमित शाह डीएमके को नहीं हरा सकते. वह सही कह रहे हैं. मैं नहीं, बल्कि तमिलनाडु की जनता आपको हराएगी.' गृह मंत्री ने कहा कि 2026 में पश्चिम बंगाल में भी NDA की सरकार होगी.
अमित शाह ने मीनाक्षी मंदिर में की पूजा-अर्चना
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तमिलनाडु दौरे के दौरान मदुरै पहुंचे. जहां भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन, तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. उसके बाद उन्होंने प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की. फिर कोर कमेटी की अध्यक्षता करते हुए, आगामी चुनाव को लेकर बन रही खास रणनीति पर चर्चा की.
गृह मंत्री अमित शाह ने तमिल भाषा में की पोस्ट
अमित शाह ने अपने दौरे की शुरुआत प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर में दर्शन पूजा करने के बाद की. इस मंदिर में पूजा करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि 'आज मदुरै में प्रतिष्ठित मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा करने का सौभाग्य मिला. राष्ट्र की निरंतर प्रगति और हमारे नागरिकों की भलाई के लिए मां का आशीर्वाद मांगा.'
மதுரை மீனாட்சி அம்மன் கோவிலில் இன்று பூஜை செய்ததில் மகிழ்ச்சி. நாட்டின் தொடர்ச்சியான முன்னேற்றத்திற்கும், நமது குடிமக்களின் நல்வாழ்விற்கும் அன்னையின் ஆசிகளைப் பெற்று பிரார்த்தனை செய்தேன். pic.twitter.com/nC80NDTWp5
— Amit Shah (@AmitShah) June 8, 2025
स्टालिन सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
तमिलनाडु भाजपा कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमित शाह ने राज्य की स्टालिन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने X पर पोस्ट के जरिए लिखा कि ' तमिलनाडु की जनता मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके सरकार के व्यापक भ्रष्टाचार से त्रस्त है. राज्य की जनता अब बदलाव चाहती है और भाजपा को एक विकल्प के रूप में देख रही है. भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के विकसित और समृद्ध तमिलनाडु के विजन को लेकर हर गांव, गली और घर तक पहुंचेंगे. भाजपा राज्य में महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय और भ्रष्टाचार मुक्त शासन के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी.'
Chaired the meeting of the state core committee of the Tamil Nadu BJP.
— Amit Shah (@AmitShah) June 8, 2025
The people of Tamil Nadu are fed up with the massive corruption of the DMK govt. The BJP Karyakartas will reach out to every locality, neighborhood, and home with Modi Ji-led NDA's vision for a prosperous and… pic.twitter.com/JtnrNDpwYa
केंद्र की 11 वर्षों की उपलब्धियों का किया जिक्र
तमिलनाडु पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों का भी जिक्र किया. उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं के लिए उठाए गए कदमों को रेखांकित किया. शाह ने X पर लिखा कि 'सशक्त महिलाएं आत्मनिर्भर भारत की नींव हैं. मोदी सरकार के लिए मां और मातृभूमि से बढ़कर कुछ नहीं है. उज्ज्वला योजना, ट्रिपल तलाक पर रोक, नारी शक्ति वंदन अधिनियम और सशस्त्र बलों में महिलाओं की भर्ती जैसे कई कदम ऐतिहासिक हैं.'
सशक्त नारी ही आत्मनिर्भर भारत की नींव है।
— Amit Shah (@AmitShah) June 8, 2025
मोदी सरकार के लिए जननी और जन्मभूमि से बढ़कर कुछ भी नहीं है। #11YearsOfSashaktNari में मोदी सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाकर उनके हौसले को नई उड़ान दी है।
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ से लेकर शौचालय, उज्ज्वला, तीन तलाक पर प्रतिबंध से उनकी… pic.twitter.com/FXp99aybhx
पीएम मोदी ने भी 11 वर्ष पूरे होने पर किया पोस्ट
केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल के 1 साल पूरे होने और कुल 11 साल के कार्यकाल पर पीएम मोदी ने भी X पर पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा कि 'पिछले 11 वर्षों में एनडीए सरकार ने महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को फिर से परिभाषित किया है. स्वच्छ भारत अभियान से लेकर मुद्रा लोन और पीएम आवास योजना तक, सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई ऐतिहासिक पहल की हैं.'
तमिलनाडु 2026 विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज
भाजपा 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है. राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सरकार ने बूथ स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने खुद इस राज्य की कमान अपने कंधे पर संभाल रखी है.