Advertisement

'मेरे कान तमिलनाडु में लगे रहते हैं...', स्टालिन सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- 2026 में यहां और बंगाल में NDA सरकार होगी

तमिलनाडु के मदुरै दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश की डीएमके सरकार पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2026 में यहां भाजपा-एआईएडीएमके गठबंधन की एनडीए सरकार बनेगी.

08 Jun, 2025
( Updated: 11 Jun, 2025
12:58 PM )
'मेरे कान तमिलनाडु में लगे रहते हैं...', स्टालिन सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- 2026 में यहां और बंगाल में NDA सरकार होगी

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस दौरान मदुरै दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने DMK पर करारा हमला बोला है. उन्होंने राज्य में भाजपा-एआईडीएमके की सरकार बनाने का वादा किया है. इसके अलावा उन्होंने पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की सरकार बनाने की बात कही. जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल यानी 2026 में दोनों ही राज्यों में चुनाव होने हैं.

'तमिलनाडु में बनेगी भाजपा सरकार'

तमिलनाडु के मदुरै दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के डीएमके सरकार पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने कहा कि '2026 में यहां भाजपा-एआईएडीएमके गठबंधन की एनडीए सरकार बनेगी. मैं दिल्ली में रहता हूं, लेकिन मेरे कान तमिलनाडु पर रहते हैं. एमके स्टालिन कहते हैं कि अमित शाह डीएमके को नहीं हरा सकते. वह सही कह रहे हैं. मैं नहीं, बल्कि तमिलनाडु की जनता आपको हराएगी.' गृह मंत्री ने कहा कि 2026 में पश्चिम बंगाल में भी NDA की सरकार होगी.

अमित शाह ने मीनाक्षी मंदिर में की पूजा-अर्चना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तमिलनाडु दौरे के दौरान मदुरै पहुंचे. जहां भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन, तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. उसके बाद उन्होंने प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की. फिर कोर कमेटी की अध्यक्षता करते हुए, आगामी चुनाव को लेकर बन रही खास रणनीति पर चर्चा की. 

गृह मंत्री अमित शाह ने तमिल भाषा में की पोस्ट

अमित शाह ने अपने दौरे की शुरुआत प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर में दर्शन पूजा करने के बाद की. इस मंदिर में पूजा करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि 'आज मदुरै में प्रतिष्ठित मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा करने का सौभाग्य मिला. राष्ट्र की निरंतर प्रगति और हमारे नागरिकों की भलाई के लिए मां का आशीर्वाद मांगा.'

स्टालिन सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

तमिलनाडु भाजपा कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमित शाह ने राज्य की स्टालिन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने X पर पोस्ट के जरिए लिखा कि ' तमिलनाडु की जनता मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके सरकार के व्यापक भ्रष्टाचार से त्रस्त है. राज्य की जनता अब बदलाव चाहती है और भाजपा को एक विकल्प के रूप में देख रही है. भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के विकसित और समृद्ध तमिलनाडु के विजन को लेकर हर गांव, गली और घर तक पहुंचेंगे. भाजपा राज्य में महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय और भ्रष्टाचार मुक्त शासन के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी.'

केंद्र की 11 वर्षों की उपलब्धियों का किया जिक्र 

तमिलनाडु पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों का भी जिक्र किया. उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं के लिए उठाए गए कदमों को रेखांकित किया. शाह ने X पर लिखा कि 'सशक्त महिलाएं आत्मनिर्भर भारत की नींव हैं. मोदी सरकार के लिए मां और मातृभूमि से बढ़कर कुछ नहीं है. उज्ज्वला योजना, ट्रिपल तलाक पर रोक, नारी शक्ति वंदन अधिनियम और सशस्त्र बलों में महिलाओं की भर्ती जैसे कई कदम ऐतिहासिक हैं.' 

पीएम मोदी ने भी 11 वर्ष पूरे होने पर किया पोस्ट

केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल के 1 साल पूरे होने और कुल 11 साल के कार्यकाल पर पीएम मोदी ने भी X पर पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा कि 'पिछले 11 वर्षों में एनडीए सरकार ने महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को फिर से परिभाषित किया है. स्वच्छ भारत अभियान से लेकर मुद्रा लोन और पीएम आवास योजना तक, सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई ऐतिहासिक पहल की हैं.'

तमिलनाडु 2026 विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज

भाजपा 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है. राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सरकार ने बूथ स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने खुद इस राज्य की कमान अपने कंधे पर संभाल रखी है.

Tags

Advertisement
Advertisement
शाहनवाज हुसैन ने बताया क्या है देवेंद्र फडणवीस का प्लान, एक एक का अक्ल ठिकाने लगाई जाएगी?
Advertisement
Advertisement