Advertisement

1 हाथ 10 हजार से ज्यादा राखियां...156 प्रकार का भोज...पटना के खान सर ने फिर से जीता दिल, कंपटीशन की तैयारी करने वालों बच्चों को दिया खास तोहफा

हिंदू धर्म के सबसे पवित्र भाई-बहनों के त्यौहार रक्षाबंधन में इस बार भी पटना के खान सर छाए रहें, बिहार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों लड़कियों ने उन्हें करीब 10 हजार से ज्यादा राखियां बांधी. इनमें ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास लेने वाली सभी लड़कियां शामिल रहीं, जो खान सर को अपना मुंहबोला भाई मानती हैं.

10 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
02:43 PM )
1 हाथ 10 हजार से ज्यादा राखियां...156 प्रकार का भोज...पटना के खान सर ने फिर से जीता दिल, कंपटीशन की तैयारी करने वालों बच्चों को दिया खास तोहफा

देश के मशहूर शिक्षकों में से शामिल बिहार के कोचिंग गुरु खान सर हर एक त्यौहार पर अपने खास सेलिब्रेशन के लिए जाने जाते हैं. वह छात्रों के बीच में इतने चर्चित हैं कि लोग सिर्फ उन्हें एक शिक्षक नहीं, बल्कि भाई मानते हैं. यही वजह है कि उन्होंने बिहार के लाखों छात्रों के दिलों में कुछ ही वर्षों के अंदर खास जगह बनाई है. इसके अलावा उनकी पढ़ाने की शैली ऐसी है कि बिहार के अलावा देश के अलग-अलग शहरों में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वहीं प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन पर अपने हाथों में हजारों राखी बंधवाकर एक नया रिकॉर्ड बनाते हैं. प्रत्येक वर्षों की तरह इस बार भी यह कार्यक्रम खान सर की तरफ से पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में रखा गया था. 

खान सर के हाथों में हजारों छात्राओं ने बांधी राखी 

हिंदू धर्म के सबसे पवित्र भाई-बहनों के त्यौहार रक्षाबंधन में इस बार भी खान सर छाए रहे, बिहार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों लड़कियों ने उन्हें राखियां बांधी. इनमें ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास लेने वाली सभी लड़कियां शामिल रहीं, जो खान सर को अपना मुंहबोला भाई मानती हैं. यह सभी लड़कियां प्रत्येक वर्ष इस खास दिन का इंतजार करती हैं. ऐसे में सभी लोगों ने राखी बांधकर खान सर का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. उसके बाद 156 से ज्यादा व्यंजनों का स्वाद चखा. 

राखी का वजन इतना कि हाथ उठाना मुश्किल हुआ 

एक साथ इतनी सारी संख्या में खान सर को राखी बांधने के लिए लड़कियां कतार में खड़ी रहीं. एक समय तो ऐसा आया कि जब राखी की वजन से वह हाथ भी नहीं उठा पा रहे थे. उस दौरान एक सहयोगी की मदद से उन्होंने अपना हाथ उठाया. करीब 10 हजार से ज्यादा राखियां उनके हाथों में बंधी थीं. 

यह मेरी खुशनसीबी है - खान सर 

इस खास मौके पर खान सर ने कहा कि 'इतनी सारी बहनों का प्यार मिला, जो कि मेरी खुशनसीबी है. हमारी भारतीय संस्कृति संसार में सबसे अव्वल है. रक्षाबंधन भारत का गौरव है. इस परंपरा को बचाकर रखना हम सबकी बड़ी जिम्मेदारी है. इस कलयुग में इतनी बड़ी संख्या में हजारों बहनों का मुझे प्यार मिला. करीब 10 हजार से अधिक बहनें मुझे राखी बांधने यहां पहुंची. उनके लिए यहां 156 प्रकार के भोज आइटम तैयार किए गए. 

छात्रों के लिए खास उपहार का ऐलान किया

यह भी पढ़ें

खान सर ने रक्षाबंधन त्यौहार पर ऑनलाइन बच्चों के लिए एक खास उपहार का ऐलान किया. उन्होंने 99 रुपए में क्रैश कोर्स का एक गिफ्ट दिया, जिसमें रेलवे, बिहार पुलिस, बैंकिंग, शिक्षक बीपीएससी और अन्य कंपटीशन की सामग्री है, इससे छात्र कोई भी तैयारी कर सकेंगे. खान सर ने बताया कि यह सुविधा करीब 1 लाभ बच्चों के रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगी. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें