BMC Election Result 2026: उद्धव की शिवसेना लड़खड़ाई, BJP ने छलांग लगाई, मुंबई नगर पालिका में इस बार BJP सरकार!
Maharashtra BMC Election Result 2026 Live Update: BMC समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों में वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में महायुती ने भारी बढ़त बना ली है.
Follow Us:
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है. राज्य के 29 लोकल बॉडी के लिए मतदान हुआ था, लेकिन सबकी नजरें BMC पर टिकी हैं. देश के सबसे अमीर नगर निगम की सत्ता की चाबी किसके पास होगी, ये शाम तक साफ हो जाएगा. शिवसेना-यूबीटी पिछले 25 साल से बीएमसी की सत्ता पर काबिज है.
BMC चुनावों में BJP और उद्धव ठाकरे की शिवसेना में क्लोज फाइट दिख रही थी, लेकिन अब BJP बंपर बढ़त बनाती दिख रही है. BMC में भगवा लहरा सकता है. शहर की सरकार में जनता ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. इस बीच मानखुर्द क्षेत्र के वार्ड नंबर 135 में BJP के नवनाथ बान ने जीत दर्ज की है.
जीत पर BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
इससेे पहलेे मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) में पहली जीत घोषित की गई थी. वार्ड 182 से कांग्रेस उम्मीदवार आशा काले ने जीत हासिल की है.
कांग्रेेस के बाद शिवसेना (UBT) के खाते में आई जीत
शिवसेना ने भी पहली जीत दर्ज कर ली है. वार्ड-182, दादर से UBT के मिलिंद वैद्य ने BJP के राजन पारकर को हरा दिया है. इसके अलावा वार्ड - 163 से शिंदे गुट की शैला लांडे जीत गई हैं. जो विधायक दिलीप लांडे की पत्नी हैं. उन्होंने UBT उम्मीदवार संगीता सावंत को हराया.
बीएमसी ठाकरे परिवार का गढ़ रही है, लेकिन इस बार देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में BJP के नेतृत्व वाले महायुति ने मजबूत उपस्थिति दर्ज की है. उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को इस बार बेहद कड़ी चुनौती मिल रही है. BMC में 227 सीट के लिए 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement