Ladaki Bahin Yojana: 2.43 करोड़ लाडकी बहनों के लिए बड़ा अलर्ट, e-KYC के लिए अब सिर्फ 7 दिन बाकी
Maharashtra: अगर तय समय के अंदर e-KYC पूरी नहीं की गई, तो महिलाओं के खाते में आने वाली यह आर्थिक मदद अस्थायी रूप से रोक दी जाएगी. सरकार का कहना है कि यह कदम योजना को पारदर्शी बनाने और सही पात्र महिलाओं तक लाभ पहुंचाने के लिए उठाया गया है.
Follow Us:
Ladaki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना से जुड़ी लगभग 2.43 करोड़ महिलाओं के लिए एक बहुत ही जरूरी सूचना सामने आई है. सरकार ने साफ कर दिया है कि अब इस योजना के तहत हर महीने मिलने वाले 1500 रुपये पाने के लिए आधार आधारित e-KYC करना अनिवार्य हो गया है. अगर तय समय के अंदर e-KYC पूरी नहीं की गई, तो महिलाओं के खाते में आने वाली यह आर्थिक मदद अस्थायी रूप से रोक दी जाएगी. सरकार का कहना है कि यह कदम योजना को पारदर्शी बनाने और सही पात्र महिलाओं तक लाभ पहुंचाने के लिए उठाया गया है. इसलिए सभी लाडकी बहनों से अपील की गई है कि वे आखिरी तारीख का इंतजार न करें और जल्द से जल्द अपनी e-KYC पूरी कर लें, ताकि उनका पैसा बिना किसी रुकावट के मिलता रहे.
e-KYC क्यों जरूरी की गई है?
सरकार ने e-KYC इसलिए अनिवार्य की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि योजना का लाभ सिर्फ सही और पात्र महिलाओं को ही मिले। कई बार गलत दस्तावेज, डुप्लीकेट नाम या तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से असली लाभार्थियों को परेशानी होती है. इन्हीं समस्याओं को खत्म करने के लिए सरकार ने आधार से जुड़ी e-KYC प्रक्रिया लागू की है. महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे ने बताया कि सरकार का उद्देश्य किसी भी पात्र महिला को योजना से बाहर करना नहीं है. चूंकि ज्यादातर महिलाएं ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों से हैं, इसलिए पहले e-KYC के दौरान कई गलतियां हुई थीं. इन्हें सुधारने के लिए सरकार ने अब अंतिम मौका दिया है.
e-KYC की आखिरी तारीख क्या है?
सरकार ने e-KYC पूरी करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है. इसका मतलब यह है कि अगर इस तारीख तक e-KYC नहीं की गई, तो 1500 रुपये की मासिक सहायता रोकी जा सकती है. हालांकि e-KYC पूरी करते ही भुगतान फिर से शुरू हो सकता है.
किन महिलाओं के लिए खास सुविधा दी गई है?
जिन महिलाओं के पति या पिता जीवित नहीं हैं, उनके लिए पोर्टल पर अलग से सुविधा दी गई है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कुल 2.63 करोड़ आवेदन आए थे, जिनमें से 2.43 करोड़ महिलाएं पात्र पाई गई हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि करीब 8,000 महिलाएं सरकारी नौकरी में थीं, इसलिए उन्हें अपात्र घोषित कर दिया गया है और उनसे वसूली की प्रक्रिया शुरू की गई है. सरकार अलग-अलग विभागों के डेटा से लगातार मिलान (cross verification) कर रही है, ताकि कोई भी अपात्र व्यक्ति योजना का लाभ न ले सके.
सिर्फ 10 आसान स्टेप में ऐसे करें
e-KYC e-KYC की प्रक्रिया बहुत आसान है और इसे घर बैठे मोबाइल से भी किया जा सकता है.
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिख रहे e-KYC बैनर पर क्लिक करें. अब खुलने वाले फॉर्म में अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें.
- सहमति (Consent) दें और Send OTP पर क्लिक करें.
- आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालकर Submit करें.
- सिस्टम चेक करेगा कि आपकी e-KYC पहले से हुई है या नहीं.
- अगर पहले से पूरी है, तो मैसेज आएगा कि e-KYC हो चुकी है.
- अगर नहीं हुई है, तो सिस्टम आपकी पात्रता जांचेगा.
- पात्र होने पर पति या पिता का आधार नंबर डालना होगा और OTP से वेरीफाई करना होगा.
- इसके बाद जाति श्रेणी चुनें, घोषणाएं स्वीकार करें और Submit करें.
- अंत में स्क्रीन पर मैसेज आएगा - “Success – आपकी e-KYC सफलतापूर्वक पूरी हो गई है.”
क्या है मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना?
यह योजना महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की है. इसे 28 जून 2024 को मंजूरी दी गई थी. इस योजना के तहत 21 से 65 वर्ष की पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाते हैं.
इस योजना का मकसद महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारना, उनके स्वास्थ्य और पोषण पर ध्यान देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. अब तक इस योजना की 16 किस्तें जारी की जा चुकी हैं.
कौन महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं?
- इस योजना का लाभ वही महिलाएं ले सकती हैं जो महाराष्ट्र की निवासी हों
- महिला विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता या निराश्रित हो सकती है.
- परिवार में केवल एक अविवाहित महिला ही पात्र होगी.
- महिला की उम्र 21 से 65 साल के बीच होनी चाहिए.
- बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी है.
- परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
- संविदा कर्मचारी या बाहरी एजेंसी में काम करने वाली महिलाएं भी पात्र हैं, अगर आय सीमा के अंदर हों.
कौन महिलाएं योजना के लिए पात्र नहीं हैं?
- जिनके परिवार की आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है.
- जिनके परिवार में कोई इनकम टैक्स भरता है.
- जिनके परिवार में कोई स्थायी सरकारी कर्मचारी या पेंशनधारी है.
- जो महिलाएं पहले से किसी सरकारी योजना से 1500 रुपये या उससे ज्यादा ले रही हैं.
- जिनके परिवार में सांसद, विधायक या सरकारी बोर्ड के सदस्य हैं.
- जिनके नाम पर ट्रैक्टर को छोड़कर कोई चार पहिया वाहन दर्ज है.
योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
इस योजना में आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से किया जा सकता है.
- ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाकर पहले नया अकाउंट बनाना होगा.
- इसके बाद लॉगइन करके आवेदन फॉर्म भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- सफल आवेदन के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिससे आवेदन की स्थिति देखी जा सकती है.
- जो महिलाएं खुद ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकतीं, वे आंगनवाड़ी सेविका, ग्राम सेविका, आशा कार्यकर्ता, सेतु सुविधा केंद्र या आपले सरकार सेवा केंद्र से मुफ्त में आवेदन करवा सकती हैं.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
यह भी पढ़ें
- आधार कार्ड (नाम सही होना चाहिए)
- महाराष्ट्र का निवास प्रमाण
- राशन कार्ड या वोटर आईडी
- आय प्रमाणपत्र (जरूरत पड़ने पर)
- आधार से लिंक बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो और स्व-घोषणा पत्र
अगर आप इस योजना का लाभ ले रही हैं, तो 31 दिसंबर 2025 से पहले e-KYC जरूर पूरी कर लें, ताकि आपकी 1500 रुपये की मदद बिना रुके मिलती रहे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें