JNU Election Result 2025 LIVE: अध्यक्ष पद पर लेफ्ट की बढ़त, अदिति मिश्रा को 1375 वोट, ABVP के विकास पटेल दूसरे नंबर पर
केंद्रीय पदों के चुनाव की मतगणना जारी है और परिणामों की औपचारिक घोषणा गुरुवार को की जाएगी. छात्र और विश्वविद्यालय के लोग इस परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि ये पद छात्रसंघ की नीतियों और भविष्य की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
Follow Us:
JNU Result Day: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रसंघ चुनाव में बुधवार को पार्षद पदों के लिए मतगणना हुई. अब तक कुल 47 पदों में से 26 की गिनती पूरी हो चुकी थी. इन 26 में से 14 पदों पर एबीवीपी के उम्मीदवार विजयी रहे. इस जीत ने पूरे दिन परिसर में छात्रों का उत्साह बनाए रखा. हालांकि, मतगणना देर रात तक जारी रही. अब सभी की नजरें केंद्रीय पैनल के चार प्रमुख पदों – अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव- के नतीजों पर टिकी हैं.
लेफ्ट ने 4 में से 3 सीटों पर बनाई बढ़त
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के ताजा रुझानों में वामपंथी दलों का गठबंधन (लेफ्ट) आगे चल रहा है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, चार में से तीन सीटों पर लेफ्ट उम्मीदवारों ने बढ़त बना ली है, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) एक सीट पर आगे है. लेफ्ट गठबंधन के उम्मीदवार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर आगे चल रहे हैं, जबकि महासचिव पद पर एबीवीपी का उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है.
इस चुनाव में कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन एनएसयूआई ने भी हिस्सा लिया, लेकिन उसे किसी भी पद पर खास सफलता मिलती नहीं दिख रही है. चारों सीटों पर एनएसयूआई के उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं. गौरतलब है कि 4 नवंबर को विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के लिए मतदान हुआ था और अब परिणामों को लेकर छात्रों में उत्सुकता बनी हुई है.
मतदान और सहभागिता
इस साल जेएनयू में कुल 67 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले साल के मुकाबले थोड़ा कम है. चुनाव समिति के अनुसार, मतदान के लिए कुल 9,043 छात्र पात्र थे। मतदान मंगलवार सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक चला. मतदान के साथ ही विश्वविद्यालय की आंतरिक समिति के लिए तीन छात्र प्रतिनिधियों के नाम भी घोषित किए जा चुके हैं. इनमें गर्विता गांधी (स्नातक), श्रुति वर्मा (स्नातकोत्तर) और परन अमिताव (पीएचडी) को चुना गया है. ये छात्र अपने-अपने वर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगे.
केंद्रीय पदों के लिए कड़ा मुकाबला
केंद्रीय पैनल के चार प्रमुख पदों के लिए 20 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार चुनाव में वामपंथी छात्र संगठन (आइसा, एसएफआई, डीएसएफ) और एबीवीपी के बीच कड़ा मुकाबला है.
वामपंथियों की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं अदिति मिश्रा, केझाकुट गोपिका बाबू, सुनील यादव और दानिश अली, जबकि एबीवीपी ने अपने उम्मीदवार के रूप में विकास पटेल, तान्या कुमारी, राजेश्वर कांत दुबे और अनुज को मैदान में उतारा है.
परिणाम आज घोषित होंगे
केंद्रीय पदों के चुनाव की मतगणना जारी है और परिणामों की औपचारिक घोषणा गुरुवार को की जाएगी. छात्र और विश्वविद्यालय के लोग इस परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि ये पद छात्रसंघ की नीतियों और भविष्य की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement