Jio-Airtel ने चुपचाप महंगे किए डेटा प्लान, 249 वाला सस्ता पैक हुआ बंद, अब रिचार्ज के लिए देने होंगे इतने पैसे
जियो और एयरटेल दोनों ने अपने पुराने सस्ते प्लान्स को बंद कर दिया है और अब नया बेस प्लान कम से कम 279-299 रुपये का हो गया है. इससे यह साफ है कि आने वाले दिनों में टेलीकॉम सेवाएं सस्ती नहीं बल्कि और महंगी हो सकती हैं. ऐसे में आपको अपने डेटा और कॉलिंग जरूरतों के हिसाब से सही प्लान चुनना जरूरी होगा, ताकि पैसे की बचत हो सके और सेवा भी अच्छी मिल सके.
Follow Us:
Jio-Airtel: अगर आप जियो या एयरटेल के ग्राहक हैं और हर महीने सस्ते रिचार्ज से काम चलाते थे, तो यह खबर आपके लिए है. देश की दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों जियो और एयरटेल ने अपने सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स को अचानक बंद कर दिया है. इन बदलावों की वजह से अब ग्राहकों को पहले से ज़्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे, यानी मोबाइल रिचार्ज अब और महंगा हो गया है.
पहले कितने का था सबसे सस्ता प्लान?
कुछ ही दिन पहले तक जियो का एक बहुत ही पॉपुलर प्लान 249 रुपये में मिलता था. इसमें यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता (validity) के साथ हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती थी. यह उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन था जो कम पैसे में डेटा और कॉल दोनो चाहते थे. इसी तरह एयरटेल का भी 249 रुपये का प्लान था जिसमें 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1 जीबी डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती थी. दोनों कंपनियों के ये प्लान खास तौर पर स्टूडेंट्स, बुजुर्ग और उन लोगों के बीच काफी पसंद किए जाते थे जो सस्ते पैक की तलाश में रहते हैं.
अब कितना देना होगा? महंगा हो गया बेसिक रिचार्ज
अब जब ये सस्ते प्लान बंद कर दिए गए हैं, तो ग्राहकों को नया बेसिक रिचार्ज कराने के लिए करीब 50 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। जियो और एयरटेल दोनों की वेबसाइटों पर दी गई जानकारी के अनुसार, अब सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान की शुरुआत 299 रुपये से हो रही है. यानी पहले जो सुविधा आपको 249 रुपये में मिल रही थी, अब उसके लिए 299 रुपये खर्च करने होंगे.
Jio का नया बेस प्लान, क्या मिलेगा 299 रुपये में?
जियो का अब सबसे सस्ता प्लान 299 रुपये से शुरू होता है. इसमें यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता मिलती है. इस प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. यानी पूरे प्लान में आप कुल मिलाकर 42 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, पहले के मुकाबले डेटा थोड़ा ज़्यादा मिला है (1 जीबी की बजाय 1.5 जीबी), लेकिन जो लोग सीमित डेटा इस्तेमाल करते हैं उनके लिए यह सिर्फ एक्स्ट्रा खर्च ही है.
Airtel के नए प्लान्स, कीमत भी बढ़ी, कुछ एक्स्ट्रा फायदे भी
एयरटेल ने भी अपने 249 रुपये वाले सस्ते प्लान को बंद कर दिया है. अब सबसे किफायती प्लान 279 रुपये से शुरू होता है. इसमें आपको 28 दिनों की वैधता के साथ हर दिन 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. इसके साथ कुछ एक्स्ट्रा बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं जैसे कि Netflix, Disney+ Hotstar और Zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन. यानी थोड़ा ज़्यादा पैसा देकर आपको कुछ अतिरिक्त सुविधाएं जरूर मिल रही हैं, लेकिन हर किसी को इन ऐप्स की ज़रूरत नहीं होती।अगर आप थोड़ा और खर्च कर सकते हैं, तो 299 रुपये वाला एयरटेल प्लान भी मौजूद है जिसमें आपको 1.5 जीबी डेटा प्रति दिन, 28 दिनों की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है.
अब ग्राहकों के पास क्या विकल्प हैं?
इन बदलावों के बाद ग्राहकों के पास अब सीमित विकल्प बचे हैं. अगर आप पहले 249 रुपये में रिचार्ज कराते थे, तो अब कम से कम 279 से 299 रुपये तक खर्च करने होंगे. इसका सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो सीमित बजट में अपना फोन चलाते थे, खासतौर पर छात्र, ग्रामीण क्षेत्रों के लोग और सीनियर सिटीजन.
कब-कब महंगे हुए रिचार्ज ?
जुलाई 2024- सभी टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज 10 % से 25 % महंगे किए
155 रुपये वाले प्लान की कीमत 189 रुपये की गई
209 रुपये वाले प्लान की कीमत 249 रुपये की गई
239 रुपये वाले प्लान की कीमत 299 रुपये की गई
299 रुपये वाले प्लान की कीमत 349 रुपये की गई
349 रुपये वाले प्लान की कीमत 399 रुपये की गई
वहीं 399 रुपये वाले प्लान की कीमत 449 हो गई
अक्टूबर और दिसंबर में भी 10 % से 21 % तक दाम बढ़ाए गए
यह भी पढ़ें
जियो और एयरटेल दोनों ने अपने पुराने सस्ते प्लान्स को बंद कर दिया है और अब नया बेस प्लान कम से कम 279-299 रुपये का हो गया है. इससे यह साफ है कि आने वाले दिनों में टेलीकॉम सेवाएं सस्ती नहीं बल्कि और महंगी हो सकती हैं. ऐसे में आपको अपने डेटा और कॉलिंग जरूरतों के हिसाब से सही प्लान चुनना जरूरी होगा, ताकि पैसे की बचत हो सके और सेवा भी अच्छी मिल सके.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें