Advertisement

ईरान से सुरक्षित लौटे भारतीय, प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया, यात्रियों ने बताई वहां की जमीनी हकीकत

Iran Protest: ईरान में जारी अशांति के बीच केंद्र सरकार की मदद से अब भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी हो रही है. स्वदेश लौट रहे यात्री प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त कर रहे हैं.

Author
17 Jan 2026
( Updated: 17 Jan 2026
11:06 AM )
ईरान से सुरक्षित लौटे भारतीय, प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया, यात्रियों ने बताई वहां की जमीनी हकीकत

दिल्ली एयरपोर्ट पर ईरान से लौट रहे भारतीय नागरिकों के स्वागत के लिए उनके परिजन उत्साह और राहत के साथ इंतज़ार करते नजर आए. बीते कुछ दिनों से ईरान में इंटरनेट बंद होने की खबरों ने परिवारों की चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन अपनों की सुरक्षित घर वापसी ने सभी के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी.

घर लौटे भारतीयों ने जताई खुशी

एक परिवार के सदस्य ने बताया कि उनकी मां और मौसी तीर्थयात्रा के लिए ईरान गई थीं. उन्होंने कहा, "पिछले एक हफ्ते से इंटरनेट बंद था, इसलिए हम उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे थे. यह हमारे लिए बहुत चिंता का समय था. अब हम बहुत उत्साहित हैं और उनका इंतज़ार कर रहे हैं.” एक अन्य परिजन ने बताया कि उनकी मां 7 जनवरी को तीर्थयात्रा के लिए ईरान पहुंची थीं. पहले दो दिनों तक उनसे नियमित बातचीत होती रही, लेकिन 8 जनवरी के बाद इंटरनेट बंद हो गया और संपर्क पूरी तरह टूट गया. उन्होंने कहा, "मां ने पहले ही बताया था कि वहां सब सामान्य है. इसके बाद बात नहीं हो सकी, लेकिन अब उनके लौटने की खबर से बहुत राहत मिली है.”

लोगों ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया

एक परिवार दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने पिता और बहन को लेने आया था। उन्होंने कहा, "सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. हम इसके लिए धन्यवाद देते हैं. हमें खुशी है कि हमारे अपने सुरक्षित वापस आ रहे हैं.” कुछ परिजन दिल्ली के रहने वाले हैं, जबकि उनके रिश्तेदार उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से हैं, जो तीर्थयात्रा के लिए ईरान गए थे. उन्होंने बताया, "वहां का माहौल थोड़ा तनावपूर्ण जरूर बताया गया था, लेकिन किसी बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.”

‘प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी मदद की’

एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि उनकी भाभी और उनके गांव के आठ लोग भी वापस लौट रहे हैं. एयरपोर्ट पर आए एक व्यक्ति ने कहा, "ईरान में व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. कुछ लोग दंगे और अशांति की बातें फैला रहे थे, लेकिन हमारी मां से जो बात हुई, उसके मुताबिक वहां सब ठीक था. ईरानी सरकार हालात को संभाल रही है और भारतीय सरकार, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, हमारी बहुत मदद कर रही है.”

ईरान से सुरक्षित लौटे भारतीय

यह भी पढ़ें

ईरान से लौटे एक भारतीय नागरिक ने बताया, "अब स्थिति सामान्य हो रही है. पहले जैसी नहीं है.” वहीं दूसरे यात्री ने कहा, "फिलहाल हालात स्थिर हैं. इंटरनेट बंद था और अंतरराष्ट्रीय कॉल भी काम नहीं कर रहे थे, जिससे हम डर गए थे. बाद में कॉल की सुविधा बहाल हुई. भारतीय दूतावास और सरकार ने हमारी बहुत मदद की, इसके लिए हम आभारी हैं.” एक अन्य लौटे नागरिक ने कहा, "हम पूरी तरह सुरक्षित थे. कुछ भी गलत नहीं हुआ. हमने अपनी तरफ से ही वापसी की.” एक और यात्री ने बताया, "इंटरनेट नियंत्रण के उद्देश्य से बंद किया गया था. कोई असामान्य स्थिति नहीं थी. ऐसी बातें हर देश में होती रहती हैं. पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं हुई और सब कुछ सामान्य था.”

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें