Advertisement

ब्रिटेन में भारतीय छात्र की हत्या, परिवार वालों ने हरियाणा और पंजाब के युवक पर जताया शक, विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

विजय की हत्या के बाद उनके शव को भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा गया है. मृतक के भाई रवि कुमार बधरा उपमंडल के जग्रामबास गांव में रहते हैं, उन्होंने शव को अंतिम संस्कार के लिए तत्काल सहायता मुहैया कराने की मांग की है.

30 Nov, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
04:42 PM )
ब्रिटेन में भारतीय छात्र की हत्या, परिवार वालों ने हरियाणा और पंजाब के युवक पर जताया शक, विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

ब्रिटेन में एक 30 वर्षीय भारतीय शख्स की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. खबरों के मुताबिक, हरियाणा में चरखी दादरी जिले के के रहने वाले विजय उपमंडल के निवासी थे. हाल ही में उन्होंने सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स की नौकरी से इस्तीफा देकर यूके में हायर एजुकेशन के लिए आवेदन किया था. विजय की हत्या पर परिवार का कहना है कि कोई हरियाणा या पंजाब का शख्स है, जो इस हत्या में शामिल हो सकता है. हालांकि, ब्रिटेन पुलिस ने इस पर अभी तक कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है.

शव को भारत लाने की तैयारी 

विजय की हत्या के बाद उनके शव को भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा गया है. मृतक के भाई रवि कुमार बधरा उपमंडल के जग्रामबास गांव में रहते हैं, उन्होंने शव को अंतिम संस्कार के लिए तत्काल सहायता मुहैया कराने की मांग की है.

'घटना से हमारा परिवार पूरी तरह से टूट गया है'

मृतक विजय के भाई रवि ने बताया कि 'इस घटना से हमारा परिवार पूरी तरह से टूट गया है. हम MEA से अपील करते हैं कि मेरे भाई का शव अंतिम संस्कार के लिए वापस लाने में हमारी मदद करें. UK में जटिल कानूनी औपचारिकताओं और दस्तावेजों के कारण हम खुद से यह मैनेज नहीं कर पा रहे हैं.'

हरियाणा सीएम से भी मांगी मदद

रवि ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व अन्य अधिकारियों से विजय के शव को तत्काल भारत लाने के लिए हस्तक्षेप का आग्रह किया है. 

चरखी दादरी के विधायक सुनील सतपाल ने की बड़ी मांग

इस मामले पर चरखी दादरी के विधायक सुनील सतपाल सांगवान ने भी बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने X पर एक पोस्ट में सदमे का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य अधिकारियों से विजय के शव को तत्काल भारत लाने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. 

सांगवान ने 'X' पर लिखा 

यह भी पढ़ें

सांगवान ने 'X' पर लिखा कि चरखी दादरी जिले में जग्रामबास गांव के भारतीय छात्र विजय कुमार शोरन की यूके में चाकू हत्या से कर दी गई. इस घटना से गहरा सदमा और दुख पहुंचा है. मैं भारत सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने और शोकाकुल परिवार को हर संभव समर्थन प्रदान करने का आग्रह करता हूं.'

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें