यूपी में कावंड़ियों ने CRPF जवान को पीटा, मिर्जापुर में जमकर बरसाए लात-घूंसे, वीडियो वायरल होते ही 3 पर हुआ एक्शन
यूपी के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर एक शर्मनाक घटना घटी है, जहां कुछ कांवड़ियों ने एक CRPF जवान की पिटाई कर दी. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आरपीएफ ने तीन कांवड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

Follow Us:
सावन के पवित्र महीने की शुरुआत होते ही लाखों कांवड़िए जल भरने के लिए हरिद्वार, बैजनाथ धाम जा रहे हैं, लेकिन कांवड़ यात्रा के साथ कई जगहों से मारपीट और तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, इस बीच यूपी के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर एक शर्मनाक घटना घटी है, जहां ड्यूटी पर जा रहे एक CRPF जवान को कुछ कांवड़ियों ने लात-घूंसो से जमकर पिटाई की, इस मारपीट की वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दी और वह कुछ ही देर में वायरल हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 कांवड़ियों को गिरफ्तार किया है.
कांवड़ियों ने CRPF जवान के साथ की मारपीट
बता दें कि यूपी के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर एक शर्मनाक घटना घटी है, जहां कुछ कांवड़ियों ने एक CRPF जवान की पिटाई कर दी. खबरों के मुताबिक, सावन माह में बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करने के लिए विभिन्न ट्रेनों से कुछ कांवड़िए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे के करीब ब्रह्मपुत्र मेल से बैद्यनाथ धाम जाने के लिए कांवड़ियों का एक समूह मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए पहुंचा. उसी दौरान देहात कोतवाली क्षेत्र के खुटहा के रहने वाले दीनानाथ के बेटे गौतम कुमार जो CRPF में तैनात हैं. वह भी टिकट लेने के लिए काउंटर पर पहुंचे, लेकिन इस बीच पहले टिकट लेने को लेकर कांवड़ियों की CRPF जवान से विवाद हो गया.
CRPF जवान की लात-घूंसो से की पिटाई
यह भी पढ़ें
रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने का मामला इतना गंभीर हो गया कि कांवड़ियों ने CRPF जवान की लात-घूसों से पिटाई शुरू कर दी, जिसके बाद टिकट काउंटर पर भगदड़ मच गई. उसके कुछ ही देर में सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार पाल और जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. उसके बाद पिटाई करने के आरोप में शहर कोतवाली क्षेत्र के फतहां निवासी सत्यम, अभिषेक साहू और कजरहवा पोखरा निवासी अभय तिवारी को पकड़ कर आरपीएफ थाने ले जाया गया. आरपीएफ ने तीनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया. वहीं CRPF जवान को ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से मणिपुर के लिए रवाना कर दिया गया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें