Advertisement

'इस दुनिया में हमें दोस्तों और सहयोगियों की जरूरत है-बिल्कुल भारत और जर्मनी की तरह': जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज

भारत-जर्मनी अगले वर्ष अपनी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मनाएंगे। बर्लिन नई दिल्ली के साथ अपने संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाना चाहता है, जिसके लिए शुरुआती कदमों पर शुक्रवार को आईजीसी परामर्श में सहमति बनी।

Created By: NMF News
25 Oct, 2024
( Updated: 25 Oct, 2024
09:22 PM )
'इस दुनिया में हमें दोस्तों और सहयोगियों की जरूरत है-बिल्कुल भारत और जर्मनी की तरह': जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने शुक्रवार को भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस सिलसिले को जारी रखना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के बाद स्कोल्ज ने एक्स पर लिखा, 'इस दुनिया में हमें दोस्तों और सहयोगियों की जरूरत है - बिल्कुल भारत और जर्मनी की तरह। प्रिय नरेंद्र मोदी जी, नई दिल्ली में स्नेहपूर्वक स्वागत के लिए दिल से धन्यवाद!'  

दरअसल जर्मन चांसलर ने पीएम मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी थी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "उनसे मिलकर और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करके खुशी हुई, जो भारत-जर्मनी मैत्री को गति प्रदान करेंगे। हमारे देशों के पास विकास सहयोग का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है और हम आने वाले समय में इसे और आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।"

दोनों नेताओं के बीच बैठक नई दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई।

दोनों नेताओं ने जर्मन बिजनेस के 18वें एशिया प्रशांत सम्मेलन (एपीके 2024) का उद्घाटन किया और उसे संबोधित किया। दोनों ने हैदराबाद हाउस में 'नवाचार, गतिशीलता और स्थिरता से एक साथ बढ़ना' के आदर्श वाक्य के तहत 7वें अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) में भी हिस्सा लिया।

चांसलर स्कोल्ज की भारत यात्रा से ठीक पहले, जर्मन कैबिनेट ने 16 अक्टूबर को पॉलिसी डॉक्यूमेंट 'फोक्स ऑन इंडिया' को अपनाया।

भारत-जर्मनी अगले वर्ष अपनी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मनाएंगे। बर्लिन नई दिल्ली के साथ अपने संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाना चाहता है, जिसके लिए शुरुआती कदमों पर शुक्रवार को आईजीसी परामर्श में सहमति बनी।

जर्मन चांसलर शनिवार को गोवा की यात्रा करेंगे, जहां जर्मन नौसैनिक फ्रिगेट 'बाडेन-वुर्टेमबर्ग' और लड़ाकू सहायता जहाज 'फ्रैंकफर्ट एम मेन' जर्मनी की हिंद-प्रशांत तैनाती के हिस्से के रूप में एक निर्धारित बंदरगाह पर रुकेंगे।

स्कोल्ज, इससे पहले दो बार- पिछले साल फरवरी 2023 में द्विपक्षीय राजकीय यात्रा और सितंबर 2023 में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन- में भाग लेने के लिए भारत आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें