'तुरंत भारत से माफी मांगो और टैरिफ को जीरो करो...', डोनाल्ड ट्रंप पर भड़के अमेरिकी एक्सपर्ट ने जमकर सुनाई खरी-खोटी, कहा - हिन्दुस्तान 21वीं सदी का हीरो है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ दर को लेकर एक अमेरिकी एक्सपर्ट का गुस्सा फूटा है. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एडवर्ड प्राइस ने कहा कि 'मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि चीन के साथ टकराव और रूस के साथ युद्ध, अगर आप इस पर गौर करें, तो अमेरिका के राष्ट्रपति भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ क्यों लगा रहे हैं? हमें भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ हटाकर इसे कहीं अधिक उचित स्तर पर लाना होगा, मैं तो चाहता हूं और मेरा सुझाव भी है ट्रंप को कि वह इसे शून्य पर करें. इसके अलावा वह अपनी गलती के लिए माफी भी मांगे.'
Follow Us:
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ दर का विरोध अब अमेरिका में भी होने लगा है. ट्रंप खुद अपने ही देश के लोगों की निशाने पर हैं. हालात, ऐसे बन गए हैं कि उनके खिलाफ लगातार विरोध- प्रदर्शन चल रहा है. भारत से संबंध खराब करने को लेकर वह कई अमेरिकी एक्सपर्ट्स के निशाने पर हैं. इस बीच एक और अमेरिकी एक्सपर्ट्स का गुस्सा डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर फूटा है. उन्होंने भड़कते हुए कहा है कि ट्रंप भारत से माफी मांगे और टैरिफ को जीरो करें. उन्होंने यह भी कहा कि कि भारत 21वीं सदी को आकार देने में निर्णायक भूमिका निभा रहा है. भारत अमेरिका के अलावा पूरी दुनिया के लिए एक जरूरत है.
भारत पर लगाए गए टैरिफ को जीरो करो और माफी मांगो - US एक्सपर्ट
अमेरिका के न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर एडवर्ड प्राइस ने कहा है 'मैं भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी मानता हूं. यह साझेदारी तय करेगी कि चीन और रूस के बीच क्या होता है. 21वीं सदी में भारत के पास निर्णायक वोट है. वह इस सदी का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. भारत आगे और भी शक्तिशाली बनने की ओर अग्रसर है.'
#WATCH | New York | On former US NSA Jake Sullivan reportedly accusing US President Trump of sacrificing Washington’s ties with India to further his family’s business interests in Pakistan, NYU professor and Independent Analyst, Edward Price says, "...It does seem that the… pic.twitter.com/c6SCdfgNQz
— ANI (@ANI) September 3, 2025
भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ क्यों लगा रहे हैं?
एडवर्ड प्राइस ने कहा कि 'मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि चीन के साथ टकराव और रूस के साथ युद्ध, अगर आप इस पर गौर करें, तो अमेरिका के राष्ट्रपति भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ क्यों लगा रहे हैं? हमें भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ हटाकर इसे कहीं अधिक उचित स्तर पर लाना होगा, मैं तो चाहता हूं और मेरा सुझाव भी है ट्रंप को कि वह इसे शून्य पर करें. इसके अलावा वह अपनी गलती के लिए माफी भी मांगे.'
#WATCH | New York | NYU professor and Independent Analyst, Edward Price says, "I consider the partnership between India and the US as the most crucial 21st century partnership. This partnership will decide what happens between China and Russia. India has the deciding vote in the… pic.twitter.com/ASGbOCnisG
— ANI (@ANI) September 3, 2025
एडवर्ड प्राइस ने पीएम मोदी की प्रशंसा की
अमेरिकी एक्सपर्ट एडवर्ड प्राइस ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते कहा कि 'मैं अमेरिका को याद दिलाना चाहता हूं कि भारत के पास रूस-चीन गठबंधन को पूरी तरह से अपनाने के अलावा और भी विकल्प हैं. उन्हें बीजिंग की सैन्य परेड में शामिल नहीं होना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी काफी स्मार्ट तरीके से काम ले रहे हैं. वह अमेरिकियों को मेरे जैसे लोगों को याद दिला रहे हैं कि उनके पास विकल्प मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने चीन और रूस को पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया है और न ही सैन्य परेड में शामिल हो रहे हैं.'
भारत कभी भी चीनी प्रभाव में नहीं आएगा
एडवर्ड प्राइस ने यह भी कहा कि 'भारत अपनी स्वतंत्र संप्रभुता के कारण कभी भी चीनी प्रभाव में नहीं आएगा. वह अपने फैसले खुद लेता है और किसी एक दिशा में कदम नहीं रखेगा.'
#WATCH | New York | Adjunct Instructor, Centre for Global Affairs, School of Professional Studies, NYU and Independent Analyst, Edward Price says, "I used to think that US President Donald Trump had a very poor understanding of economics and I realise now that I was wrong. In… https://t.co/nkZCsqq6KR pic.twitter.com/7lwxbwUcah
— ANI (@ANI) September 3, 2025
कौन है एडवर्ड प्राइस?
बता दें कि एडवर्ड प्राइस का जन्म 22 नवंबर, 1982 को अमेरिका के एक शहर में हुआ था. वह एक अमेरिकी राजनयिक, राजनीतिक सलाहकार और पूर्व खुफिया अधिकारी हैं. उन्होंने साल 2024 से 2025 तक संयुक्त राष्ट्र में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत के डिप्टी के रूप में कार्य किया है.
कई अमेरिकी एक्सपर्ट्स कर चुके हैं ट्रंप की आलोचना
एडवर्ड प्राइस के अलावा कई अन्य अमेरिकी एक्सपर्ट ने ट्रंप द्वारा भारत के खिलाफ लगाए गए टैरिफ पर आलोचना की है. इससे कुछ घंटे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भी भारत और अमेरिका के बिगड़े संबंधो पर कहा है कि 'दशकों से अमेरिका ने भारत के साथ अपने संबंध मजबूत करने के लिए काम किया है.
यह भी पढ़ें
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. यह ऐसा देश है कि जिसके साथ तकनीक, हुनर, अर्थव्यवस्था और चीन के बदलते रुख का सामना करने के लिए एकजुट होना चाहिए. इस मोर्चे पर पहले से ज्यादा प्रगति हुई थी.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें