'मैंने सिर्फ PM मोदी की तारीफ की थी...', राहुल गांधी पर कसा तंज, BJP में जाने के सवाल पर भी बोले शशि थरूर
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय डेलिगेशन का अमेरिका में नेतृत्व करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने एक अंग्रेजी अखबार में लिखे अपने लेख में पीएम मोदी की तारीफ की है. वहीं भाजपा में जाने की अटकलों पर भी उन्होंने अपना जवाब दिया है.

पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस नेता शशि थरूर पीएम मोदी की तारीफों को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी कांग्रेस विदेश नीति पर लगातार एनडीए सरकार को निशाने पर ले रही है. पिछले कई दिनों से थरूर और उनकी पार्टी के बीच भी मतभेद निकल कर सामने आए हैं, जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही है कि थरूर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, उन्होंने इस सवाल का जवाब दे दिया है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय डेलिगेशन का अमेरिका में नेतृत्व करने वाले थरूर ने एक अंग्रेजी अखबार के लेख में पीएम मोदी की तारीफ की है.
क्या है शशि थरूर की लेख में?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शशि थरूर ने एक अंग्रेजी अखबार के लेख में लिखा है कि 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद किया गया राजनयिक संपर्क राष्ट्रीय संकल्प और संवाद का क्षण था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा, उनका बहुआयामी व्यक्तित्व और संवाद की तत्परता वैश्विक मंच पर भारत के लिए एक अहम पूंजी बनी हुई है. इसे और भी ज्यादा अधिक समर्थन की जरूरत है'
'यह लेख आउटरीच मिशन की सफलता पर है'
थरूर ने इस लेख के बारे में कहा है कि 'यह एक लेख है, जिसमें मैंने आउटरीच मिशन की सफलता के बारे में बताया है. यह सभी दलों की एकजुटता को दिखाता है. मैंने खुद कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद दूसरे देशों से बातचीत में गतिशीलता और ऊर्जा दिखाई है. इसमें भाजपा की नीति या कांग्रेस की नीति जैसा कुछ भी नहीं है. यह सिर्फ और सिर्फ भारत की विदेश नीति है.'
BJP में जाने के सवाल पर क्या बोले थरूर?
थरूर ने भाजपा में जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि 'मैं भाजपा में नहीं जा रहा हूं, यह सिर्फ राष्ट्रीय एकता का संदेश था. मैं जब 11 साल पहले विदेश मामलों की समिति का अध्यक्ष बना था. तब भी यह बात कही गई थी.'
शशि थरूर के लेख को भाजपा ने शेयर किया
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय ने शशि थरूर के लेख को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए यह भी लिखा गया है कि 'लोकसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शशि थरूर लिखते हैं, ऑपरेशन सिंदूर से लेकर वैश्विक पहुंच तक से सबक.' इस पोस्ट पर भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा है कि 'शशि थरूर ने स्वीकार किया है कि प्रधानमंत्री मोदी का बहुआयामी व्यक्तित्व वैश्विक पहुंच भारत के लिए राजनीतिक रूप से लाभकारी है. उन्होंने राहुल गांधी को बेनकाब कर दिया है'