'देश, धर्म और गौरक्षा के लिए जान देने को तैयार हूं लेकिन...', इस्तीफे के बाद फायर ब्रांड नेता टी राजा सिंह का बड़ा बयान, कहा - मेरे परिवार को बड़ा खतरा
बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद फायरब्रांड नेता टी राजा सिंह का एक और बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वह देश, गौरक्षा और धर्म के लिए जान देने को तैयार है, लेकिन उन्होंने चिंता जताई है कि पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उनके बच्चों की स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई खराब हो रही है. उनके परिवार को जान का खतरा है. उन्हें आए दिन धमकियां मिलती रहती है.

बीजेपी के पूर्व विधायक और तेलंगाना के फायर ब्रांड कट्टर हिंदूवादी नेता टी राजा सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद उन्हें अपने परिवार की चिंता सता रही है. उनका कहना है कि उनके बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, आए दिन उन्हें जान से मारने की धमकी मिलती है. बच्चों की पढ़ाई स्कूलों में नहीं बल्कि ट्यूशन से हो रही है. उन्होंने कहा कि मेरे विरोधी इसलिए डरते हैं, क्योंकि मेरे पीछे देश की एक बहुत बड़ी पार्टी खड़ी है. बता दें कि 2 दिन पहले तेलंगाना के गोशामहल सीट से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने राज्य के अध्यक्ष पद के नए चेहरे से नाराजगी जताते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है.
'बच्चे स्कूल-कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं ट्यूशन से हो रही पढ़ाई'
कट्टर हिंदूवादी फायर ब्रांड छवि से देश भर में चर्चा बटोरने वाले टी राजा सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 'पार्टी से दूर होकर मुझे व्यक्तिगत रूप से काफी ज्यादा नुकसान होगा, क्योंकि मेरे ऊपर कई तरह के मामले बने हुए हैं. मुझे आए दिन धमकियां मिलती रहती हैं. मेरे बच्चों की पढ़ाई भी सही से नहीं हो पा रही है. वह स्कूल-कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं, उन्हें घर पर ही ट्यूशन लेना पड़ रहा है. मेरे परिवार को एक बड़ा खतरा है.'
'मेरे विरोधी भी इसलिए थोड़ा डरते हैं'
टी राजा सिंह ने यह भी कहा कि 'उनके विरोधियों को अच्छे से पता है कि उनके पीछे एक बहुत बड़ी पार्टी खड़ी है. मेरे विरोधियों को इस बात का डर रहता है, लेकिन मुझे मजबूरी में पार्टी छोड़ना पड़ा, क्योंकि मैं पार्टी को डूबते हुए नहीं देख सकता. इसलिए इस्तीफा देने को तैयार हो गया. मुझे पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है.'
'राज्य में पार्टी का भविष्य खतरे में'
बीजेपी के पूर्व विधायक ने कहा कि 'राज्य में जिस तरह के व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया गया है. उससे भी कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं है, लेकिन भविष्य में पार्टी को बड़ा खतरा है. मैं पार्टी को डूबते हुए नहीं देख सकता हूं.'
'देश,धर्म और गौरक्षा के लिए जान देने को तैयार हूं'
अपनी बुलंद आवाज के साथ हमेशा खड़े रहने वाले टी राजा सिंह ने एक बार फिर से दहाड़ते हुए कहा कि 'देश, धर्म और गौरक्षा के लिए जान देने को तैयार हूं, पार्टी का विरोधी बिल्कुल भी नहीं हूं. मैं पार्टी से बाहर जाकर पार्टी का, पीएम मोदी का, अमित भाई और योगी जी का प्रचार-प्रसार करूंगा.'
आखिर क्यों चल रहे नाराज टी राजा सिंह?
दरअसल, हाल ही में बीजेपी ने तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान किया है. इस पद के लिए रामचंद्र राव के नाम पर मुहर लगाई गई है, जो कि पेशे से वकील है और पूर्व में MLC रह चुके हैं. यही वजह है कि राजा सिंह इसका विरोध जता रहे हैं. उनका कहना है कि 'वह वकालत कर सकते हैं, काफी सौम्य व्यक्ति भी हैं, लेकिन पार्टी को सत्ता में लेकर आगे जा सके, ऐसा दमदार व्यक्तित्व उनके अंदर नहीं है.'
कौन हैं फायरब्रांड नेता टी राजा सिंह?
आपको बता दें कि टी राजा सिंह का पूरा नाम टाइगर राजा सिंह है. वह तेलंगाना में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं. उनकी रैलियों में लाखों की भीड़ इकठ्ठा होती है. वह अपनी कट्टर हिंदूवादी छवि के लिए जाने जाते हैं. वह तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक चुने गए हैं. कमाल कि बात यह है कि साल 2018 के चुनाव में वह प्रदेश में बीजेपी के एकमात्र विधायक थे. उस चुनाव में टीआरएस और बीआरएस की भयंकर लहर थी, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने शानदार जीत दर्ज की थी. आपको बता दें कि गोशामहल सीट से वह साल 2014, 18 और 2023 से लगातार जीतते आ रहे हैं. वह अपनी कट्टर हिंदूवादी छवि के अलावा अपने विवादास्पद बयानों के लिए भी जाने जाते हैं.