Advertisement

हिमंता बिस्वा सरमा का कांग्रेस पर हमला, कहा- गौरव गोगोई मानसिक रूप से पाकिस्तान से ग्रस्त?

मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि उनकी सरकार का ध्यान विकास, कानून व्यवस्था और असम की सांस्कृतिक पहचान की रक्षा पर केंद्रित है. उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य की जनता ने बार-बार कांग्रेस की भ्रमित और दिशाहीन राजनीति को खारिज किया है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को राज्य कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई पर आरोप लगाया कि वे मानसिक रूप से पाकिस्तान से ग्रस्त हैं.

कांग्रेस पर हिमंता बिस्वा सरमा का तीखा हमला

असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई की हालिया टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा कि विपक्षी नेता उन्हें 'कट्टर हिंदू' करार देना चाहते हैं, लेकिन कोई ठोस आलोचना पेश करने में विफल रहे.

सरमा ने कहा कि असम कांग्रेस अध्यक्ष मुझे कट्टर हिंदू कहना चाहते हैं, लेकिन मेरी आलोचना करते समय भी वे केवल पाकिस्तान और उसके नेताओं का उदाहरण दे सकते हैं. उनकी मानसिकता वहीं केंद्रित है.

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि इस तरह की तुलनाएं असम में कांग्रेस के वैचारिक दिवालियापन और शासन, विकास और जन कल्याण से जुड़े मुद्दों से निपटने में उसकी अक्षमता को उजागर करती हैं.

गौरव गोगोई ने लगाए मुख्यमंत्री सरमा पर गंभीर आरोप

शर्मा की ये टिप्पणियां गोगोई के हालिया बयान के जवाब में आईं, जिसमें कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री पर समाज को धार्मिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया था.

गोगोई ने आरोप लगाया था कि सरमा की राजनीति बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की चिंताओं को दूर करने के बजाय ध्रुवीकरण और भय फैलाने पर आधारित है.

सरमा ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व लगातार बाहरी मुद्दों को स्थानीय राजनीति में घसीटकर अपनी नाकामियों से ध्यान हटाने की कोशिश करता रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि जब असम की प्रगति के बारे में उनके पास कहने को कुछ नहीं होता, तो वे पाकिस्तान का जिक्र करने लगते हैं. इससे साफ पता चलता है कि उनकी सोच कहां से शुरू होती है.

राज्य की जनता ने कांग्रेस की भ्रमित और दिशाहीन राजनीति को खारिज किया 

मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि उनकी सरकार का ध्यान विकास, कानून व्यवस्था और असम की सांस्कृतिक पहचान की रक्षा पर केंद्रित है. उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य की जनता ने बार-बार कांग्रेस की भ्रमित और दिशाहीन राजनीति को खारिज किया है.

राजनीतिक पर्यवेक्षक इस तीखी बहस को राज्य में महत्वपूर्ण राजनीतिक मुकाबलों से पहले सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच बढ़ते जुबानी जंग के हिस्से के रूप में देखते हैं, जिसमें पाकिस्तान के संदर्भ असम के राजनीतिक विमर्श में बार-बार विवाद का मुद्दा बनते रहते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →