'वह बहुत ही प्यारे इंसान हैं...', पीएम मोदी के मुरीद हुए ट्रंप, कहा - हमारे बीच काफी अच्छे संबंध, जल्द सुलझेगा टैरिफ मुद्दा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 'मैं भारत के साथ एक व्यापार समझौता कर रहा हूं और मेरे मन में प्रधानमंत्री मोदी के लिए बहुत सम्मान और प्यार है. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और पाकिस्तान के फील्ड मार्शल से कहा कि देखिए अगर आप लोग लड़ते रहेंगे, तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे.’
Follow Us:
भारत और अमेरिका के बीच चल रही टैरिफ टेंशन जल्द खत्म होने वाली है. बीते कई महीनों से दोनों देशों के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं. खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस मसले पर नरम होते दिखाई दे रहे हैं. खबरों के मुताबिक, वह भारत के साथ जल्द ही ट्रेड डील करने वाले हैं. इस बीच दक्षिण कोरिया के बसान में APEC CEO समिट में पहुंचे ट्रंप ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए 'Nicest Looking Guy' बताया है. उन्होंने मोदी को लेकर कहा कि वह ऐसे लगते हैं, जैसे आप अपने पिता को चाहते हों.
क्या कहा अमेरिकी राष्ट्रपति ने?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 'मैं भारत के साथ एक व्यापार समझौता कर रहा हूं और मेरे मन में प्रधानमंत्री मोदी के लिए बहुत सम्मान और प्यार है. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और पाकिस्तान के फील्ड मार्शल से कहा कि देखिए अगर आप लोग लड़ते रहेंगे, तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे.’
'24 घंटे के भीतर संघर्ष खत्म हो गया'
ट्रंप ने कहा कि 'भारत और पाकिस्तान ने तर्क दिया कि युद्ध का अमेरिका के साथ व्यापार से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने कहा कि इसका बहुत गहरा संबंध है. आप दो परमाणु शक्तियां हैं. आप सब प्रभावित होते हैं, है ना? और मैंने कहा कि अगर आप लड़ेंगे तो हम कोई सौदा नहीं करेंगे, लगभग 24 घंटे के भीतर संघर्ष खत्म हो गया. यह वाकई अद्भुत था.’
व्यापार समझौते पर क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने व्यापार समझौते पर भी अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एक महान व्यक्ति हैं. क्या आपको लगता है कि बाइडेन ने ऐसा किया होगा? मुझे ऐसा नहीं लगता.'
भारत पर लगा टैरिफ दर जल्द खत्म होगा
उम्मीद है कि जल्द ही अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ दर को घटाकर 16 प्रतिशत किया जा सकता है. हालांकि, इसको लेकर दोनों देशों की सरकारों से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
'कई बार कर चुके हैं युद्ध रुकवाने का दावा'
बता दें कि ट्रंप कई बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को सुलझाने में मदद की है. वहीं भारत ने लगातार स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम पर समझौता दोनों देशों की सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच प्रत्यक्ष बातचीत के जरिए हुआ था.
7 मई को शुरू किया था 'ऑपरेशन सिंदूर’
भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था. इसमें कुल 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement