महाराष्ट्र सोलर पंप में देश में नंबर-1, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री ने कहा कि महावितरण के कार्यों के कारण आज पूरे देश में जितने सौर पंप लगाए गए, उनमें से 65 प्रतिशत महाराष्ट्र में लगाए गए है. इसी के चलते महाराष्ट्र देश में नंबर 1 स्थान पर पहुंचा है.
Follow Us:
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की महायुति सरकार का एक साल पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने छत्रपती संभाजीनगर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के विश्वास के साथ महाराष्ट्र तेजी से आगे बढ़ रहा है. सिर्फ 1 महीने में 45,911 सौर पंप लगाकर महाराष्ट्र ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
फडणवीस ने बताया कि 2014 में जब वे पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तब किसानों की सबसे बड़ी मांग पानी और बीज की उपलब्धता थी. मराठवाड़ा में किसानों की समस्याओं को देखते हुए 1 लाख सोलर पंप योजना शुरू की गई थी. बीच में योजना रुकी, लेकिन 2022 में सरकार आने के बाद केंद्र सरकार के सहयोग से कुसुम योजना के अंतर्गत इसे फिर से गति दी गई.
देश में नंबर-1 बना महाराष्ट्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि महावितरण के कार्यों के कारण आज पूरे देश में जितने सौर पंप लगाए गए, उनमें से 65 प्रतिशत महाराष्ट्र में लगाए गए है. इसी के चलते महाराष्ट्र देश में नंबर 1 स्थान पर पहुंचा है.
🔸 CM Devendra Fadnavis received the Guinness World Records certificate on behalf of Government of Maharashtra, for achieving the world record of successfully installing 45,911 solar agriculture pumps within one month under the 'Magel Tyala Solar Krushi Pump Yojana'.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) December 5, 2025
Minister… pic.twitter.com/eeIKulEqLJ
उन्होंने आगे बताया कि सिर्फ 1 महीने में 45,911 सौर पंप लगाकर महाराष्ट्र ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. विपक्ष की आलोचनाओं के बावजूद यह उपलब्धि हासिल हुई. फडणवीस ने कार्यक्रम में मौजूद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अधिकारी का आभार व्यक्त किया.
अगला लक्ष्य -10 लाख सोलर पंप
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल 10 लाख सौर पंप लगाने का लक्ष्य है, जिसके बाद राज्य को 10 करोड़ रुपए मिलेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन रहा है, जहां किसानों को पूर्णतः सौर ऊर्जा आधारित बीज और सिंचाई सुविधा मिलेगी, जिससे बिना प्रदूषण के अन्न उत्पादन संभव होगा.
विकास और प्रशासनिक गति पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह साल तेज विकास, आर्थिक विकास और प्रशासनिक गति पर जोर देने वाला रहा है, जो गठबंधन की संरचना और व्यापक सामाजिक दबावों से पैदा हुई लगातार राजनीतिक अस्थिरता के बीच हुआ है.
सौर कृषी पंप योजनेत महाराष्ट्र अव्वल!
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 5, 2025
LIVE | एका महिन्यात 45,911 सौर कृषी पंप लावल्याबद्दल गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स प्रमाणपत्र प्रदान सोहळा
🕒 दु. २.५७ वा. | ५-१२-२०२५ 📍छत्रपती संभाजीनगर.#Maharashtra #GuinnessWorldRecord #SolarPump https://t.co/YwI7DnwHuk
25 दिसंबर से शुरू होगा नवी मुंबई एयरपोर्ट
फडणवीस ने कहा कि प्रशासन का मुख्य फोकस बड़े शहरी और राज्य की मूलभूत परियोजनाओं को तेजी से पूरा करना रहा है. इसके लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश भी दिए जा रहे हैं. कारोबार को आसान बनाने और वैश्विक निवेश लाने की दिशा में प्रयास किए गए. कई क्षेत्रों में कई नीतिगत और प्रशासनिक सुधार किए गए.
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 25 दिसंबर से शुरू होने वाला है, इसलिए सरकार ने प्रस्तावित तीसरे मुंबई के लिए योजनाएं पक्की कर ली हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें