Advertisement

हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, 21 साल से कम उम्र के बच्चों को मिलेंगे 1850 रुपये

Haryana Government: इस योजना के तहत 21 साल से कम उम्र के उन बच्चों को हर महीने 1850 रुपये दिए जाएंगे, जिनके परिवार की सालाना आय 2 लाख रुपये से कम है.
सरकार का उद्देश्य है कि इन बच्चों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए ताकि वे अपनी बुनियादी जरूरतें पूरा कर सकें और शिक्षा तथा जीवन की अन्य जरूरतों के लिए उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े.

01 Dec, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
04:05 PM )
हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, 21 साल से कम उम्र के बच्चों को मिलेंगे 1850 रुपये
Image Source: Social Media

Haryana: हरियाणा सरकार ने ऐसे बच्चों की मदद के लिए एक खास पेंशन योजना शुरू की है जो किसी कारण से अपने माता-पिता या अभिभावकों का सहारा नहीं पा रहे हैं. इस योजना के तहत 21 साल से कम उम्र के उन बच्चों को हर महीने 1850 रुपये दिए जाएंगे, जिनके परिवार की सालाना आय 2 लाख रुपये से कम है.
सरकार का उद्देश्य है कि इन बच्चों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए ताकि वे अपनी बुनियादी जरूरतें पूरा कर सकें और शिक्षा तथा जीवन की अन्य जरूरतों के लिए उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े.


योजना का लाभ पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़


इस पेंशन योजना का फायदा उठाने के लिए बच्चों या उनके अभिभावकों को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. उनमें सबसे महत्वपूर्ण है बेसहारा होने का प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र, जिससे बच्चे की उम्र और स्थिति स्पष्ट हो सके.
इसके अलावा, आवेदन करने वाले परिवार को यह भी दिखाना होगा कि वे कम से कम 5 साल से हरियाणा में रह रहे हैं. इसके लिए फोटोयुक्त वोटर कार्ड, राशन कार्ड, या अन्य निवास प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है. परिवार पहचान पत्र भी अनिवार्य है.
अगर किसी कारण से इन दस्तावेजों में से कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है, तो आवेदक 5 साल की रिहायश का हलफनामा देकर भी आवेदन कर सकता है. इससे साबित होगा कि बच्चा या उसका परिवार लंबे समय से हरियाणा में रह रहा है.

कौन नहीं ले सकता इस योजना का लाभ?


सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि बच्चे के माता-पिता या अभिभावक पहले से किसी सरकारी योजना के तहत पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, तो ऐसे बच्चों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इस नियम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आर्थिक सहायता केवल उन्हीं बच्चों तक पहुँचे जो वास्तव में पूरी तरह असहाय हैं और जिन्हें किसी भी तरह की पेंशन मदद नहीं मिल रही है

कैसे करें आवेदन?

यह भी पढ़ें

इस पेंशन योजना के लिए आवेदन करना बहुत आसान है. इच्छुक और पात्र बच्चे या उनके अभिभावक नजदीकी अंत्योदय सरल केंद्र, अटल सेवा केंद्र या सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी जमा करनी होती है। केंद्र पर मौजूद कर्मचारी पूरी प्रक्रिया में मदद करते हैं, और आवेदन जमा होने के बाद विभाग द्वारा दस्तावेजों की जांच की जाती है. यदि सब कुछ सही पाया जाता है, तो बच्चे के बैंक खाते में हर महीने 1850 रुपये की पेंशन भेज दी जाएगी.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें