Advertisement

Haryana Elections 2024 : बीजेपी प्रत्याशी लीला राम गुर्जर ने रणदीप सुरजेवाला को दी चेतावनी ! बोलें "औकात में रहे, हमसे बड़ा गुंडा शहर में नहीं "

हरियाणा की कैथल विधानसभा सीट से विधायक लीला राम गुर्जर ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को खुलेआम चेतावनी दी है। कैथल विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक और प्रत्याशी लीला राम गुर्जर ने मंच से कहा "अगर औकात में रहकर चुनाव लड़ेगा तो हम भी प्यार से चुनाव लड़ेंगे। अगर आपको गुंडागर्दी दिखानी है तो हमसे बड़ा गुंडा शहर में नहीं हैं।

Haryana विधानसभा चुनाव का प्रचार -प्रसार अपने अंतिम दौर में चल रहा है। 5 अक्टूबर को एक चरण में 90 सीटों पर मतदान होने हैं। चुनावी नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। चुनाव का समय नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप के साथ विवादित बयान भी आने शुरू हो चुके हैं। राजनीतिक लड़ाई में पक्ष-विपक्ष का कोई नेता पीछे नहीं चल रहा। जिसकी जुबान से जो निकला समझो वही सही है। लेकिन हरियाणा की सियासी गलियारों में बीते 24 घंटे के अंदर 2 ऐसे बयान आए। जिस पर देशभर की नजरें गई।‌ इनमें एक बयान ने तो सीधे-सीधे कांग्रेस की नींद उड़ा कर रख दी है। वहीं दूसरी तरफ रणदीप सुरजेवाला के कार्यकर्ताओं पर कैथल विधानसभा के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी लीला राम गुर्जर ने बड़ा आरोप लगाया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर हरियाणा विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर में किस तरह की लड़ाई चल रही है और कौन से बयान से माहौल गर्मा गया है। 

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान से शुरू हुआ विवाद 


बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला इस वक्त अपने विवादित बयानों से घिर गए हैं। सुरजेवाला ने पहले योगी आदित्यनाथ को ब्राह्मणों का दुश्मन बताया। फिर उनके कार्यकर्ताओं पर होर्डिंग बैनर फाड़ने का आरोप लगा है। 

सुरजेवाला ने ब्राह्मण सभा के मंच से कहा कि ब्राह्मणों को मारकर ही योगी आदित्यनाथ का कद बढ़ेगा। योगी को जिंदा रखना है तो ब्राह्मणों को मारना पड़ेगा। भाजपा का यूपी ब्राह्मण नेतृत्व अचानक कहां गया? कानपुर-लखनऊ और वाराणसी समेत कही भी जाकर एक-एक शख्स से पूछ लीजिए। एक-एक व्यक्ति को चुन-चुनकर योगी आदित्यनाथ ने मरवाया है। योगी आदित्यनाथ ने ब्राह्मणों के नेतृत्व को उत्तर प्रदेश में खत्म किया है। चुन-चुन कर लोगों को मरवाया है। ब्राह्मणों को मरवाकर ही योगी आदित्यनाथ का कद बढ़ा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के वर्तमान प्रत्याशी ने सुरजेवाला के कार्यकर्ताओं को बदतमीज कहते हुए बड़ा आरोप लगाया है।

बीजेपी प्रत्याशी लीला राम गुर्जर ने लगाया बड़ा आरोप 


बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में कैथल में भाई उदय सिंह किले पर आयोजित एक जन आशीर्वाद रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे थे। जहां मंच से भाजपा प्रत्याशी लीला राम सिंह गुर्जर ने कहा कि.. 

रणदीप सुरजेवाला के कार्यकर्ता आजकल बदतमीजी पर उतर आए हैं। वह जो भी होर्डिंग लगवाते हैं। उन्हें रात में उतरवा देते हैं। सड़कों पर जो पोस्टर लगाते हैं। उन्हें फाड़ देते हैं। जबकि उन्होंने आज तक सुरजेवाला का कोई पोस्टर बैनर नहीं फाड़ा न ही उसे हटवाया। 

लीला राम गुर्जर ने खुले मंच से दी चेतावनी


जन आशीर्वाद रैली के दौरान खुले मंच से लीलाराम गुर्जर ने रणदीप सुरजेवाला को चेतावनी देते हुए कहा..

अगर औकात में रहकर चुनाव लड़ेगा तो हम भी प्यार से चुनाव लड़ेंगे। अगर आपको गुंडागर्दी दिखानी है तो हमसे बड़ा गुंडा शहर में नहीं है। अगर किसी को कोई गलतफहमी हो तो दूर कर ले, हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं।

पहले भी दोनों नेताओं के बीच हो चुकी है झड़प 


बता दें कि हरियाणा की कैथल विधानसभा से वर्तमान विधायक लीला राम गुर्जर फिर से इसी सीट से चुनावी मैदान में है। भारतीय जनता पार्टी ने इन पर फिर से विश्वास जताते हुए। इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। वही दोनों नेताओं के कार्यकर्ताओं के बीच पहले भी झड़प हो चुकी है। पिछले चुनाव में रणदीप सुरजेवाला और लीला राम गुर्जर के कार्यकर्ताओं के बीच शहर के आईटीआई बूथ पर लड़ाई हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों को काफी ज्यादा चोट आई थी। ऐसे में इस बार के चुनाव में प्रशासन की तरफ से आईटीआई बूथ को अति संवेदनशील कैटेगरी में रखा गया है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE