Advertisement

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम की फेक आईडी बनाकर चल रही ठगी, जयपुर ब्लास्ट के पीड़ितों के लिए मांग रहे चंदा

बता दें कि जयपुर एलपीजी ब्लास्ट के पीड़ितों के मदद के लिए चंदा इकट्ठा करने को लेकर साइबर ठग यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम की फर्जी आईडी बनाकर बड़ी ठगी कर रहे हैं। इनमें ठग फर्जी यू-ट्यूब चैनल Prashant Kumar IPS (@Prashantk DGPup) चला रहे हैं। जिसका यूआरएल https:youtube.com/@prashantk_dgpups/VqaiEjR7qSfxz है। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर prashantk_dgp.up नाम से आईडी बनाई है।

01 Jan, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
01:04 AM )
यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम की फेक आईडी बनाकर चल रही ठगी, जयपुर ब्लास्ट के पीड़ितों के लिए मांग रहे चंदा
साइबर ठगों ने यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार को भी नहीं छोड़ा। यह ठग इतने शातिर दिमाग के निकले कि यूपी के सबसे बड़े अधिकारी से न खौफ और न ही कोई डर है। जयपुर ब्लास्ट के पीड़ितों की मदद के लिए यह ठग चंदे मांग रहे थे। उन्होंने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर उसमें  क्यूआर कोड भी लगा रखा था।फिलहाल यह मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस मामले के बाद यूपी डीजीपी ने सब इंस्पेक्टर से कहते हुए साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। 

यूपी डीजीपी के नाम पर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर चल रही ठगी


बता दें कि जयपुर एलपीजी ब्लास्ट के पीड़ितों के मदद के लिए चंदा इकट्ठा करने को लेकर साइबर ठग बड़ी ठगी कर रहे हैं। यह सभी ठग यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम पर ठगी कर रहे हैं। इनमें ठग मदद के नाम पर फर्जी इंस्टा आईडी Prashant Kumar IPS (@Prashantk DGPup) चला रहे थे। वहीं यूट्यूब पर यह ठग  youtube.com/@prashantk_dgpups/VqaiEjR7qSfxz है। वहीं एक वेबसाइट भी चलाई जा रही है। जिससे पैसे मांगे जा रहे हैं। ठगों द्वारा वीडियो में क्यूआर कोड के जरिए अपील की जा रही थी कि वह पीड़ितों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें। इसमें क्यूआर कोड के स्कैन करने पर आपको यूपीआई डिटेल्स मिल जा रही है। जहां से आप अपनी इच्छा के मुताबिक कोई भी राशि ट्रांसफर कर सकते हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।  

जयपुर-अजमेर हाइवे पर हुआ था एलपीजी टैंकर ब्लास्ट 


बता दें कि 20 दिसंबर की रात जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह के करीब 5 बजे कंटेनर के यू टर्न लेते ही ट्रक की टक्कर में यह हादसा हुआ। इसके बाद एलपीजी गैस से भरा कंटेनर आग के हवाले हो गया। कुछ ही मिनट के अंदर गैस का रिसाव शुरू हुआ और करीब 200 मीटर तक इस गैस की चपेट में जो कोई भी आया उसकी या तो मौत हो गई या फिर वह पूरी तरीके से झुलस गया। करीब छोटे-बड़े से लेकर 30 से ज्यादा वाहन चपेटे में आए। इनमें यात्रियों से भरी एक बस भी आग के हवाले हो गई। इस घटना में अब तक कुल 20 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। कई ऐसी बॉडीज है जो 50 से 70 प्रतिशत तक जल गई हैं। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें