केरल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हेलीकॉप्टर लैंड होते ही धंस गया हेलीपैड, बड़ा हादसा टला, वीडियो वायरल
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सुरक्षा कर्मी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर को धंसे हुए हिस्से से हाथों से धक्का देकर बाहर निकाल रहे हैं.
Follow Us:
President Draupadi Murmu Kerala Visit: केरल दौरे पर आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. दरअसल, जब उनका हेलिकॉप्टर पत्तनमतिट्टा जिले के प्रमदम स्टेडियम में बने हेलीपैड पर उतरा, तो अचानक हेलीपैड का हिस्सा धंस गया. हेलिकॉप्टर का एक पहिया नीचे चला गया जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए. सौभाग्य से, यह घटना किसी बड़े नुकसान में नहीं बदली और मौके पर मौजूद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला. उन्होंने हेलिकॉप्टर को सुरक्षित स्थान पर धकेलकर बाहर निकाला.
वायरल वीडियो में दिखा हादसा
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सुरक्षा कर्मी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर को धंसे हुए हिस्से से हाथों से धक्का देकर बाहर निकाल रहे हैं. यह दृश्य देखने वालों के लिए चौंकाने वाला जरूर था, लेकिन राहत की बात यह रही कि राष्ट्रपति पूरी तरह सुरक्षित रहीं.
केरल पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. दरअसल, राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर जैसे ही प्रमदम स्टेडियम में उतरा, तो यहां बना हेलीपैड नीचे धंस गया और हेलीकॉप्टर उसमें फंस गया. मौके पर तैनात कर्मियों ने धक्का लगाकर हेलीकॉप्टर को बाहर निकाला. pic.twitter.com/HCXyYComhf
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) October 22, 2025
रातों-रात बना हेलीपैड, कंक्रीट नहीं हुआ था पूरी तरह मजबूत
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह हेलीपैड नया था और इसे रातों-रात तैयार किया गया था. पहले प्लान था कि राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर पंबा के पास निलक्कल में उतरेगा, लेकिन खराब मौसम के कारण उसे प्रमदम स्टेडियम में उतारने का फैसला किया गया. स्टेडियम में जल्दबाजी में हेलीपैड बनाया गया, लेकिन कंक्रीट को जमने का पूरा समय नहीं मिल पाया. इस वजह से जब भारी हेलिकॉप्टर वहां उतरा तो ज़मीन उसका भार नहीं संभाल सकी और धंस गई.
- सबरीमला मंदिर और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी राष्ट्रपति
- सबरीमला मंदिर जाएंगी राष्ट्रपति
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 21 अक्टूबर से केरल के दौरे पर हैं. हादसे के बावजूद उनका दौरा जारी है. बुधवार को वे प्रसिद्ध सबरीमला मंदिर के दर्शन करने जाएंगी.
पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायणन की प्रतिमा का अनावरण
इस दौरे में राष्ट्रपति तिरुवनंतपुरम में राजभवन पहुंचेंगी, जहां वे पूर्व राष्ट्रपति के.आर. नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी. इसके अलावा वे वर्कला में शिवगिरी मठ में आयोजित श्री नारायण गुरु की महासमाधि शताब्दी समारोह में भी शामिल होंगी.
शैक्षणिक संस्थानों के कार्यक्रमों में होंगी शामिल
राष्ट्रपति पाला के सेंट थॉमस कॉलेज के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम के समापन समारोह में भाग लेंगी. वहीं, 24 अक्टूबर को वे एर्णाकुलम स्थित सेंट टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में भी शिरकत करेंगी. इसी के साथ उनका केरल दौरा पूरा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें
हालांकि हेलिकॉप्टर लैंडिंग के समय तकनीकी गड़बड़ी हुई, लेकिन शुक्र है कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनका कार्यक्रम निर्धारित समय के अनुसार आगे बढ़ रहा है. यह घटना भविष्य के लिए एक चेतावनी भी है कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी लापरवाही भारी पड़ सकती है, खासकर जब बात देश के सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति की हो.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें