'राजनीति मत करो, वरना छोड़ेंगे नहीं...', सांसद उपेंद्र कुशवाहा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कहा - 15 तारीख को पता चल जाएगा
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के मुखिया और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए धमकी देने वाले शख्स का मोबाइल नंबर और चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. यह धमकी उन्हें 7 जुलाई की शाम को मिली है.

एनडीए दल के नेता और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट X के जरिए दी है. उनके मोबाइल पर 7 जुलाई की शाम 7:25 से लेकर 7:36 के बीच एक नंबर से तीन धमकी भरे संदेश भेजे गए हैं. ऐसा पहली बार नहीं है कि उपेंद्र कुशवाहा को धमकी मिली है. इससे पहले भी उन्हें कई धमकियां मिल चुकी है. राज्यसभा सांसद ने धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को मिली जान से मारने की धमकी
राज्यसभा सांसद और रालोमो के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने X पर धमकी भेजने वाले शख्स के मोबाइल नंबर के साथ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि "कल, दिनांक 7/7/2025 को संध्या में 7.25 से 7.36 के बीच, मोबाइल नंबर 7780012505 से मेरे मोबाइल नंबर पर तीन धमकी भरे संदेश भेजे गए। इससे पूर्व भी मुझे धमकियां मिल चुकी है, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। यह अब केवल एक व्यक्ति की सुरक्षा का विषय नहीं, बल्कि व्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। प्रशासन से अपेक्षा है कि प्रकरण की गंभीरता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो।"
कल, दिनांक 07/07/2025 को संध्या 7:25 से 7:36 के बीच, मोबाइल नंबर 7780012505 से मेरे मोबाइल पर फिर से तीन धमकी भरे संदेश भेजे गए।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) July 8, 2025
इससे पूर्व भी मुझे धमकियाँ मिल चुकी हैं, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। यह अब केवल एक व्यक्ति की सुरक्षा का विषय नहीं, बल्कि… https://t.co/iT12LGsCif pic.twitter.com/0BEpoVfjd4
धमकी देने वाले शख्स ने क्या लिखा?
उपेंद्र कुशवाहा ने जो स्क्रीनशॉट X पर शेयर किया है. उसमें धमकी देने वाले शख्स ने कहा है कि 'राजनीति मत करो, नहीं तो सही नहीं हो रहा, नहीं छोड़ेंगे हम आपको. पिछली बार धमकी दिया था बबलू की तरफ से हम बोल रहे हैं. भाई की करो तब समझ सकते हो क्या हो सकता है. छोड़ने वाले में से नहीं है आपको पता चल जाएगा 15 तारीख को. भाई के खर्चे हम पूरा बिहार हिला देंगे. आपको जिसको बताना है बता दो.'
पिछले महीने लॉरेंस गैंग की तरफ से मिली थी धमकी
इससे पहले जून के महीने में भी उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था. उसने सांसद को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया था और उसके बाद जान से मारने की बात कही थी. उस दौरान दो अलग-अलग नंबरों से धमकी भरी कॉल आई थी. जिसकी जानकारी उपेंद्र कुशवाहा ने दी थी. वह कॉल भी उन्हें शाम 8:52 से 9:20 के बीच आई थी. उनमें 2 अलग-अलग नंबरों से कुल 7 धमकी भरे कॉल आए थे. इसके अलावा उसी दिन एक अलग नंबर से 8:57 पर MMS और SMS के जरिए उन्हें राजनीतिक तौर पर पार्टी विशेष पर बोलने के लिए अंजाम भुगतने को कहा गया था. हालांकि, पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
कौन हैं उपेंद्र कुशवाहा?
उपेंद्र कुशवाहा बिहार के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. अब तक वह कुल 9 चुनाव लड़ चुके हैं. इनमें 7 में हार मिली है और 2 बार उन्होंने जीत दर्ज की है. पहली बार वह साल 2000 में वैशाली जिले के जंदाहा सीट से चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे थे. उसके बाद 2010 में राज्यसभा सांसद और 2021 में विधान परिषद के सदस्य बने. साल 2000 में नीतीश कुमार से उनकी नजदीकियां बढ़ी, लेकिन 2005 में अलग होकर समता नाम की पार्टी बनाई. 2010 में फिर नीतीश की पार्टी में वापसी की. उसके बाद 2013 में अलग होकर एक और नई पार्टी बनाई. 2014 में महागठबंधन के साथ मिलकर लड़े. उसके बाद उनकी पार्टी रालोसपा का जदयू में विलय हो गया. 2023 में उन्होंने राष्ट्रीय लोक मोर्चा नाम की एक और नई पार्टी बनाई. साल 2014 में काराकाट से चुनाव लड़े और जीत कर मोदी सरकार में राज्य मानव संसाधन मंत्री बने.