Advertisement

Dhami का देवभूमि से एलान, अब सार्वजनिक मंच पर संस्कृत दिखेंगी

उत्तराखंड के सीएम धामी आज व्यास मंदिर पहुंचे , व्यास मंदिर में संस्कृत भारतीय की और से आयोजित अखिल भारतीय गोष्ठी का शुभारम्भ करने पहुंचे ,जिसमे उन्होंने संस्कृत को बढ़ावा देने की बात कही ,कार्यक्रम शुरू होते ही धामी ने सबसे पहले वेद व्यास मंदिर में पूजा अर्चना की और देश -प्रदेश की सुख शांति की मनोकामना की।

उत्तराखंड के  CM Dhami आज व्यास मंदिर पहुंचे , व्यास मंदिर में संस्कृत भारतीय की और से आयोजित अखिल भारतीय गोष्ठी का शुभारम्भ करने पहुंचे ,जिसमे उन्होंने संस्कृत को बढ़ावा देने की बात कही ,कार्यक्रम शुरू होते ही धामी ने सबसे पहले वेद व्यास मंदिर में पूजा अर्चना की और देश -प्रदेश की सुख शांति की मनोकामना की


आपको बता दें संगोष्ठी में देशभर से आए लोगों का धामी ने जोर -  शोर से स्वागत किया और कहा की संस्कृत  भारती के हर सदस्य का मैं  दिल से शुक्रिया करना चाहता हूँ की आप सभी लोग संस्कृत को और संस्कृत की विचार धारा को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे है और संस्कृत से जुड़े हर विचार को लोगों तक पंहुचा रहे है ,और उत्तराखंड  करते हुए धामी गदगद हुए और उन्होंने कहा हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है की   देववाणी संस्कृत उत्तराखंड की दूसरी राजभाषा है ,संस्कृत भाषा अभिव्यक्ति की साधना है और अपने आप में एक कुंजी है ,आज संस्कृत भाषा का बोल-बोला देश नहीं बल्कि देश के बाहर भी है ,आज संस्कृत भाषा साहित्य के हर क्षेत्र में अभिव्यक्ति  बन गई है। 

धामी ने कहा की हम उत्तराखंड में संस्कृत भाषा को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे है ,हमने विधानसभा सत्र में भी सभी विधायकों और मंत्रियों को संस्कृत भाषा बोलने के लिए प्रेरित किया है और अब कक्षा 1 से लेकर 5 तक संस्कृत भाषा हमने अनिवार्य कर दी है और अब सार्वजनिक बोर्ड पर सभी पर हिंदी के अलावा संस्कृत में लिखा जाएगा ताकि लोगों को संस्कृत के बारे में हम जागरूक कर सके ।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →