PM मोदी के जापान और चीन दौरे की तारीख आई सामने, 8 साल बाद ड्रैगन देश में रखेंगे कदम, ट्रंप को लगेगा करारा झटका
पीएम मोदी के चीन और जापान दौरे की तारीखों का ऐलान हो चुका है. वह सबसे पहले 29 और 30 अगस्त को जापान की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. उसके बाद 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन में होने वाले शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.
Follow Us:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ दर को लेकर दोनों ही देशों के बीच रिश्ते लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में भारत ने भी ट्रंप को करारा झटका देने की तैयारी कर ली है. चीन के साथ रूस और भारत जैसे दो शक्तिशाली देश अब नजदीक आ रहे हैं. ऐसे में अमेरिका ने भारत के साथ रिश्ते को खराब कर खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है. पाकिस्तान के साथ भारत के दुश्मन देशों की लिस्ट में शामिल चीन के साथ संबंध लगातार सुधरते जा रहे हैं. साल 2020 में सीमा पर हुई झड़प के बाद भारत और चीन के बीच तनाव उत्पन्न हुआ था, लेकिन हाल के महीनों में दोनों देशों के अधिकारियों मंत्रियों के मुलाकातों ने फिर से एक मजबूत रिश्ते की नींव रखी है. खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद पहली बार चीन की यात्रा पर जा रहे हैं. इसको लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से तारीखों का भी ऐलान हो गया है. चीन से पहले पीएम मोदी जापान के दौरे पर जाएंगे, उसके बाद वह चीन की यात्रा करेंगे.
जापान के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
विदेश मंत्रालय की तरफ से पीएम मोदी के जापान और चीन दौरे की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसमें पीएम मोदी 29 अगस्त को जापान के दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. उसके बाद वह चीन की यात्रा पर जाएंगे. जापान में पीएम मोदी का दौरा 29 और 30 अगस्त को होगा. यहां पर वे 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि जापान में पीएम मोदी का यह आठवां दौरा होगा.
जापान के साथ इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी और जापान के पीएम शिगेरु इशिबा एक दूसरे से मुलाकात करेंगे. बैठक के जरिए दोनों देशों विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे. इसके साथ दोनों नेता रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे कई अन्य क्षेत्रों में सहयोग, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे.
पीएम मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन की यात्रा पर होंगे
जापान के बाद पीएम मोदी सीधे चीन की यात्रा पर रवाना हो जाएंगे. चीन में वह 31 अगस्त और 1 सितंबर को तियानजिन में आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि "शिखर सम्मेलन से इतर, प्रधानमंत्री मोदी के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना है."
छठी बार चीन के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी अब तक 5 बार चीन की यात्रा कर चुके हैं. उनकी आखिरी चीनी यात्रा साल 2018 में हुई थी. अपने दूसरे कार्यकाल में उन्होंने चीन का एक भी बार दौरा नहीं किया. पहले कार्यकाल में भारत और चीन के रिश्ते काफी अच्छे थे, जिसकी वजह से उन्होंने 2015 से लेकर 18 तक कुल 4 यात्रा की थी, लेकिन 2020 में गलवान घाटी झड़प के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव उत्पन्न हुआ, ऐसे में करीब 7 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी चीन के दौरे पर जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने कब-कब की चीन की यात्रा
1 - पीएम मोदी की पहली चीन यात्रा 14 मई से 16 मई, 2015 - शीआन, बीजिंग, शंघाई .
2 - 3 सितंबर से 5 सितंबर, 2016 - हांग्जो- ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
3 - सितंबर से 5 सितंबर, 2017 - ज़ियामेन ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
4 - 27 अप्रैल से 28 अप्रैल, 2018 - वुहान शी जिनपिंग के साथ पहली अनौपचारिक शिखर बैठक
यह भी पढ़ें
5 - 9 जून से 10 जून, 2018 - क़िंगदाओ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें