RSS से तुलना करने पर राहुल गांधी पर भड़की CPI (M), बिहार चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में पड़ी दरार
केरल के कोट्टायम में पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि 'मैं RSS और CPI (M) दोनों से विचारधारा को लेकर समान रूप से लड़ता हूं,' उनके इस बयान ने महागठबंधन में विवाद पैदा कर दिया है. वहीं राहुल के बयान पर CPI (M) ने भी करारा जवाब दिया है.

Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है, इस बीच सभी पार्टियों की तैयारियों के बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक बयान ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है. बता दें कि राहुल गांधी ने कम्युनिस्ट पार्टी CPI (M) की तुलना RSS से की है. उन्होंने यह बयान केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के पुण्यतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया है. इस बयान पर CPI (M) की महासचिव एम. ए. बेबी ने राहुल को तीखा जवाब दिया है.
राहुल गांधी ने CPI (M) की तुलना RSS से की
बता दें कि केरल के कोट्टायम में पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि 'मैं RSS और CPI (M) दोनों से विचारधारा को लेकर समान रूप से लड़ता हूं, यह मेरी अब तक की सबसे बड़ी शिकायत है, क्योंकि इन दोनों की लोगों के प्रति कोई भी संवेदना नहीं है. राजनीति में होना मतलब लोगों को महसूस करना और सुनना, छूना भी जरूरी है. '
भड़के वामदलों ने जताई आपत्ति
राहुल गांधी के बयान पर अब सीपीआई नेता डी राजा ने बिना नाम लिए इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियां कैडरों में भ्रम फैलाती हैं और गठबंधन की एकता को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती हैं. वहीं एक और नेता ने याद दिलाया कि INDIA गठबंधन का नारा था, "देश बचाओ, बीजेपी हटाओ" ना कि आपसी मतभेद को बढ़ावा देना.
CPI (M) महासचिव का राहुल गांधी पर तीखा जवाब
इस मामले पर CPI (M) की महासचिव एम.ए. बेबी ने राहुल गांधी को एक तीखा वीडियो संदेश जारी कर करारा जवाब दिया है. उन्होंने इस वीडियो में कहा है कि 'राहुल गांधी द्वारा CPI (M) और RSS की तुलना करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे यह जाहिर होता है कि उन्हें केरल और भारत की राजनीतिक हकीकत की सही समझ नहीं है.' राहुल गांधी को याद दिला दूं कि 2004 में कांग्रेस सरकार वामपंथी दलों के समर्थन से ही बनी थी.'
राहुल को CPI (M) प्रत्याशी से ही कड़ी टक्कर मिली
CPI (M) के महासचिव बेबी ने आगे मजे लेते हुए कहा कि राहुल गांधी जिस वायनाड सीट से चुनाव लड़े थे, वहां से उन्हें BJP या RSS से नहीं, बल्कि CPI उम्मीदवार से कड़ी टक्कर मिली थी. जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने वायनाड से CPI उम्मीदवार एनी राजा के खिलाफ चुनाव जीतने के बाद सीट छोड़ दी थी और अब वह रायबरेली से सांसद हैं. वर्तमान में इस सीट पर उनकी बहन प्रियंका गांधी सांसद हैं, जहां उन्होंने उपचुनाव में शानदार जीत हासिल की थी.
कांग्रेस और CPI (M) दोनों इंडिया गठबंधन का हिस्सा
बता दें कि कांग्रेस और CPI (M) दोनों ही लेफ्ट विंग की INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन केरल में यह दोनों ही दल एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिद्वंद्वी मोर्चों का नेतृत्व करते हैं. इनमें कांग्रेस के नेतृत्व में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) और वाम दलों के नेतृत्व में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) है. यहां बीजेपी अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश में लगी हुई है.
बिहार चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में पड़ी दरार
यह भी पढ़ें
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान से इंडिया गठबंधन में दरार पड़ी है, उनका यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव में दल को कमजोर कर सकता है. बता दें कि अक्टूबर या नवंबर तक बिहार विधानसभा हो सकते हैं.