Advertisement

विधानसभा में CM योगी का सपा पर जोरदार प्रहार, बोले- ये अपनी ही विधायक को न्याय नहीं दिला पाए थे

सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाया, लेकिन उनकी सरकार ने स्पष्ट नीति बनाई है कि बेटी चाहे किसी भी पक्ष की हो, उसे न्याय मिलेगा.

Author
25 Dec 2025
( Updated: 25 Dec 2025
06:30 AM )
विधानसभा में CM योगी का सपा पर जोरदार प्रहार, बोले- ये अपनी ही विधायक को न्याय नहीं दिला पाए थे

उत्तर प्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर पीडीए को लेकर तीखा हमला किया. उन्होंने सपा से निष्काषित पूजा पाल का जिक्र करते हुए कहा कि आपके ही सामने आपकी ही पार्टी से सदस्य चुनी गई थीं, पूजा पाल. आप न्याय नहीं दिला पाए क्योंकि हिम्मत नहीं थी. आप बात पीडीए की करते हैं. क्या वो पीडीए का हिस्सा नहीं थीं? न्याय कैसे होता है, यह हमारी सरकार ने तय किया. बेटी चाहे उस पक्ष की हो या इस पक्ष की, उसको हर हाल में न्याय मिलेगा. विजमा यादव को मैंने बुलाया था कि आपको सुरक्षा हम देंगे.

सपा शासन में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़: सीएम योगी

विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ सबसे बड़ा खिलवाड़ सपा शासन में हुआ. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने नौ लाख सरकारी नौकरियां दीं और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रही, जबकि सपा सरकार में प्रदेश पहचान और सुरक्षा के संकट से जूझता रहा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने भर्तियों को पूरी तरह पारदर्शी बनाया है और नकल माफिया पर निर्णायक प्रहार किया गया है. इसके लिए भर्ती बोर्ड में सेवानिवृत्त डीजीपी को शामिल किया गया, ताकि माफिया तंत्र की कमर तोड़ी जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार सज्जनों की सुरक्षा और दुर्जनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है.

“हम भजन करने नहीं आए, भजन के लिए मठ पर्याप्त है”

“हम भजन करने नहीं आए हैं, भजन के लिए मठ पर्याप्त है,” कहते हुए सीएम योगी ने सरकार की प्राथमिकता स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि सपा शासन में प्रदेशवासियों को पहचान और सुरक्षा का संकट झेलना पड़ा, जबकि आज उत्तर प्रदेश की पहचान बदली है. उन्होंने कहा कि आज यूपी देश का ऐसा प्रदेश है जहां सर्वाधिक एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट हैं. प्रदेश में निवेश और विकास के साथ कानून-व्यवस्था का मजबूत ढांचा खड़ा किया गया है.

बिना भेदभाव सभी को मिल रहा योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ बिना नाम और चेहरा देखे सभी को दिया जा रहा है. किसी के साथ भेदभाव करना पाप के समान है. विकास योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचेगा-यही सरकार का संकल्प है.

माफिया और अवैध कब्जों पर सख्त चेतावनी

नेता सदन ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के सुझावों पर आभार जताते हुए तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि यदि ऐसे सुझाव सपा नेताओं को सत्ता में रहते हुए दिए गए होते तो पार्टी की यह स्थिति नहीं होती. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें संतोष है कि नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश में माफिया के खिलाफ हो रही कार्रवाई को स्वीकार किया.

सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाया, लेकिन उनकी सरकार ने स्पष्ट नीति बनाई है कि बेटी चाहे किसी भी पक्ष की हो, उसे न्याय मिलेगा. सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि प्रदेश की हर बेटी, हर व्यापारी और हर नागरिक को सुरक्षा मिले. मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं भी जबरन कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि किसी ने अवैध कब्जा किया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

पुलिस ट्रेनिंग और कानून व्यवस्था पर जोर

उन्होंने कहा कि कानून का राज स्थापित करना ही सरकार की जिम्मेदारी और संकल्प है. उन्होंने कहा कि वर्दीधारी फोर्स के लिए महत्वपूर्ण होता है कि जितनी अच्छी ट्रेनिंग होगी यानी ट्रेनिंग के दौरान जितना पसीना बहेगा उतना सेवा के दौरान खून कम बहेगा. आपने ट्रेनिंग के पीरियड को कम कर दिया था. 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया था. भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि अगर आबादी की भूमि पर या किसी सरकारी भूमि पर कोई माफिया कब्जा करके उसपर मॉल बनाकर या वसूली का अड्डा बनाकर उसके माध्यम से अनैतिक, अवैध गतिविधियों का संचालन करके कोई छांगुर जैसा व्यक्ति वहां अनैतिक गतिविधियों का संचालन करेगा तो बुलडोजर भी चलेगा, उसको कोई रोक नही सकता. उन्होंने कहा कि आज रूल ऑफ लॉ यूपी के अंदर है. कोई साम्प्रदायिक दंगा नहीं है. दंगाई का उपचार कैसे होता है, इसको बरेली के मौलाना से पूछ लो. अब न कर्फ्यू है, न दंगा है, अब यूपी में सब चंगा है. ये है नया यूपी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘वो करोड़ों हैं तो हम भी करोड़ों हैं, Yogi को हाथ लगाकर देखो दुनिया में नहीं रहोगे' ! Pankaj Shastri
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें